सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कभी बारिश तो कभी बर्फबारी ने तापमान में ठंडक घोल दी है. वहीं, सोलन जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू थी जो की अब भारी बारिश में तबदील हो गई है. सोलन जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग नौणी ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश होने से जिला में तापमान में भारी गिरावट आई है और मौसम काफी ठंडा हो गया है.
बारिश से अब तक सोलन में करीब 3 करोड़ का नुकसान: जहां एक तरफ लगातार हो रही बारिश से जिला में ठंड बढ़ गई है. वहीं, किसानों की फसलों को भी बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. कृषि विभाग सोलन के अनुसार अब तक बारिश और ओलावृष्टि से सोलन जिले में करीब 3 करोड़ का नुकसान मटर और गेहूं की फसलों को हुआ है. जहां सूखे जैसे हालात पैदा होने से करीब 19 करोड़ का नुकसान पहले ही किसान झेल चुके हैं. इस बीच मौसम विभाग नौणी ने आगामी 3 दिनों तक सोलन जिले में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. जिससे किसान और ज्यादा परेशान हो गए हैं क्योंकि अगर बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा तो सारी फसलें खराब हो जाएंगी.
आड़ू, लीची, नाशपाती की फसलों पर करें एंटी हेल नेट का इस्तेमाल: कृषि विभाग सोलन ने किसान-बागवानों को लीची, आड़ू, नाशपाती समेत कई फलों के फ्लावरिंग को लेकर अलर्ट जारी किया है, क्योंकि तापमान में भारी गिरावट और ओले गिरने से इन फसलों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में कृषि विभाग सोलन के अधिकारियों द्वारा किसान-बागवानों को बगीचों में एंटी हेल नेट लगाने की सलाह दी गई है, ताकि फसलों को होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सके.
मटर के खेतों में पानी की निकासी का प्रबंध करें किसान: आगामी 3 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना एक बार फिर मौसम विभाग ने जताई है, जिससे मटर की फसल के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. मौसम विभाग नौणी के पर्यावरण विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों को मटर की फसल वाले खेतों में पानी की निकासी का प्रबंध करने की सलाह दी है. वहीं, सोलन के साथ लगते क्षेत्रों में टमाटर, शिमला मिर्च के लिए यह बारिश लाभदायक रहने वाली है. बता दें कि इस बार सर्दियों में जिले में बारिश ना होने से किसानों ने काफी समय तक सूखे की मार झेली है जिससे कई रबी फसलों को नुकसान भी पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: सावधान! हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि का Orange Alert, 3 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम