नालागढ़ः नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र शेरड़ी गांव के ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. पहाड़ी चिकनी से शिरड़ी तक की सप्लाई पिछले 15 दिन से बंद पड़ी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पिछले 15 दिन में विभाग की तरफ से कोई कर्मचारी नहीं आया है.
पढे़ंः विधानसभा में गूंजा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला, अग्निहोत्री ने जोर-शोर से की CBI जांच की मांग
व्यर्थ बहाया जा रहा पानी
गांव वासियों का कहना है कि सरकार ने हर जगह पानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, लेकिन गांव शेरड़ी आज भी पानी के लिए तरस रहा है जबकि पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. गांववालों का कहना है कि कुछ इलाकों में पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है. कुछ लोग पानी को बेकार बहा रहे हैं और कुछ लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं. विभाग इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का कहना है कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ, तो वे जल शक्ति विभाग का घेराव करेंगे और उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.
कल से सुचारु होगी व्यवस्था
इस मामले पर सहायक अभियंता अभिषेक मोहन कपिल ने बताया कि उन्हें पिछले कल ही गांव शेरड़ी में पानी की समस्या के बारे में पता लगा है. इलाके के की-मैन का एक्सीडेंट होने की वजह से समस्या पैदा हो रही थी, लेकिन अब समस्या को सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे