बद्दी/सोलनः जिला के बद्दी क्षेत्र में पेयजल किल्लत को लेकर हाउसिंह बोर्ड के लोगों ने हिमुडा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि पिछले दस दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. शनिवार को लोगों ने विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
पिछले दस दिनों से नहीं मिल रहा पानी
स्थानीय निवासी विशाल ने बताया कि पिछले दस दिनों से पानी नहीं आ रहा है. विभाग ने जो पाइप लाइन बिछाई है वो काफी पुरानी हो गई है, जिसमें जंग लगने से पानी का लिकेज हो रहा है. यही नहीं विभाग की मोटर भी हर रोज खराब रहती है. जिससे लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.
हिमुडा के अधिशासी अभियंता ने कहा
वहीं, इस बारे में हिमुडा के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से समस्या उत्पन्न हुई थी, लेकिन अब इसे ठीक कर दिया गया है. अब लोगों को पहले की तरह ही पानी का स्टोरेज करके पानी मुहैया करवा दिया जाएगा. पुरानी पाइपों के बदलने का एस्टीमेट बनाकर जल्द ही जलशक्ति विभाग को भेज दिया जाएगा तथा बजट का प्रावधान होते ही इन्हें बदल दिया जाएगा.