सोलन: नगर निगम चुनाव सोलन में शाम पांच बजे तक करीब 62 प्रतिशत हुआ. नगर निगम सोलन के चुनाव के लिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी मतदान के लिए आने थे. शहर में करीब 88 कोरोना संक्रमित थे, जिन्हें मतदान करना था, लेकिन उनमें से 33 व्यक्तियों ने मतदान करने के लिए हामी भरी थी.
मतदान केंद्र पहुंचने के बाद भी वोट नहीं कर पाए कोरोना संक्रमित मतदाता
सोलन नगर निगम चुनावों में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली. वार्ड नंबर छह से तीन कोरोना संक्रमित मतदान के लिए पहुंचे थे, लेकिन दो के नाम मतदाता सूची में नहीं थे. नाम मतदाता सूची में ना होने के कारण ये मतदान नहीं कर पाए. इसी बीच मतदान करने आए कोरोना संक्रमित लोग मास्क डाल कर मतदान केंद्र पर घूमते रहे. इन्हें लोगों से मिलते जुलते भी देखा गया. कोरोना संक्रमितों ने बताया कि उन्होंने दो बार प्रशासन को मतदान करने के लिए अवगत करवाया था, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था.
डीसी सोलन ने बताया कि उन्होंने पूरी व्यवस्था की थी, यदि चूक हुई है तो इस पर जांच करेंगे. डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि थोड़ी ही देर में सभी 17 वार्डों की ईवीएम मशीनें नगर निगम सोलन के हॉल में लाई जाएंगी. जहां पर वार्ड वाइज मतगणना शुरु की जाएगी. उन्होंने आशा जाहिर की है कि करीब 9 बजे तक नगर निगम सोलन का रिजल्ट घोषित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ऊना: 22 साल की युवती का शव बरामद, मंदिर के सेवादार ने की थी हत्या