सोलन: शहर के तीन पार्कों में लाखों रुपये की लागत से लगाए गए पौधों की गुरुवार से जांच शुरू हो गई है. इससे नगर परिषद सोलन की मुश्किलें बढ़ गई हैं .विजिलेंस की टीम ने सोलन उद्यान विभाग की टीम के साथ गुरुवार को जवाहर पार्क, मोहन पार्क व चिल्ड्रन पार्क का दौरा कर नगर परिषद की ओर से लगाए गए पौधों की जांच की.
सोलन के तीन पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार ने नगर परिषद सोलन को लाखों रुपये स्वीकृत किए थे. नगर परिषद की ओर से खर्च की गई राशि पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए थे.वहीं, सोलन के एक स्थानीय निवासी ने सीएम को इस बारे में एक पत्र लिखकर विजिलेंस जांच करने की मांग की थी, जिस कारण सोलन के तीनों पार्कों की जांच उद्यान विभाग और विजिलेंस की सौंपी गई है. जांच के बाद विजिलेंस सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपेगी.
मामले की गहनता को गंभीरता से बताते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए लाखों रुपये प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए थे, जिसमें पार्कों के रखरखाव और पौधों के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन नगर परिषद ने पार्कों में किसी भी तरह का कार्य नहीं किया.
सोलन डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सोलन के पार्कों में जीर्णोद्धार के लिए जो पैसा आया था उसका सही तरीके से प्रयोग नहीं किया गया, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग और उद्यान विभाग के माध्यम से जांच की जा रही है. जांच पूरी करके सीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.