ETV Bharat / state

पहाड़ी मटर को पंजाब और महाराष्ट्र की सस्ती मटर से मिल रही चुनौती, पहाड़ी गोभी के दाम हरियाणा की गोभी से कम - हिमाचल में गोभी सस्ती

सोलन में इन दिनों बाहरी राज्यों की सब्जियां सस्ते दामों पर मिल रही है. इसके चलते पहाड़ी सब्जियों का रेट बिगड़ गया है. पंजाब,हरियाणा और महाराष्ट्र से सब्जियां काफी कम दाम में मंडी पहुंच रही हैं.

सोलन में आज सब्जियों के दाम
सोलन में आज सब्जियों के दाम
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:17 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में नकदी फसलों के ऊपर ही किसान निर्भर रहते हैं. ऐसे में टमाटर,मटर और शिमला मिर्च हिमाचल प्रदेश की नकदी फसलों में मानी जाती है. इन दिनों मटर का सीजन है तो मटर की खेप भी सब्जी मंडीयों में पहुंच रही है. एक सप्ताह पहले तक जहां दाम सब्जी मंडी सोलन में मटर के 30 से ₹35 किलो मिल रहे थे. वहीं, अब एक सप्ताह के बाद यही दाम ₹10 घटकर 24 से ₹25 तक आ पहुंचे हैं.

हरियाणा की गोभी हिमाचल की गोभी पर भारी: सब्जी मंडी सोलन में बुधवार को पहुंचा मटर 20 से ₹22 किलो तक बिका है जिसमें किसानों से ₹15 से 22 तक खरीदा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा से आने वाली गोभी पहाड़ी गोभी पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. लोकल गोभी ₹4 किलो सब्जी मंडी सोलन में बिकी जो किसानों से ₹2 किलो के हिसाब से खरीदी जा रही है.वहीं, हरियाणा से आने वाली गोभी ₹5 किलो सब्जी मंडी सोलन में बिक रही है.

बाहरी राज्यों की सब्ज़ियों ने बिगाड़ा पहाड़ी सब्जियों का रेट: दाम में गिरावट का कारण यह माना जा रहा है कि पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले मटर सस्ती है और उसे ज्यादा खरीदा जा रहा है. ऐसे में इसका असर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी मटर पर पड़ रहा है, पहाड़ी मटर क्वालिटी और स्वाद में बेहतर होती है और इस बार बारिश नहीं होने से पैदावार पर भी इसका असर पड़ा है.सोलन सिरमौर और इसके आसपास क्षेत्र के अलावा शिमला करसोग जैसे पहाड़ी क्षेत्र में मटर की पैदावार कम हुई.ऐसे में माना जा रहा था कि इस बार मटर के दाम बेहतर मिलेंगे, लेकिन पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले मटर से पहाड़ी मटर को टक्कर मिली . पंजाब महाराष्ट्र से आने वाली मटर ₹12 से ₹15 प्रति किलो सब्जी मंडी में पहुंच रहा, ऐसे में इसकी खरीद ज्यादा है.

शुरुआती दिनों में बेहतर मिले दाम: बुधवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर की खेप लेकर पहुंचे किसान सनी, नमन और लायकराम ने बताया कि इस बार बारिश कम होने से मटर के पैदावार कम हुई थी. उम्मीद थी कि रेट बेहतर मिलेंगे ,लेकिन बाहरी राज्यों का जो मटर आ रहा है वह सस्ता है ऐसे में उनको मटर के दाम उस हिसाब से उन्हें नहीं मिल रहे हैं. शुरुआती दिनों में मटर 30 से ₹35 किलो तक बिका था ,लेकिन अब यही दाम ₹23,₹24 और ₹25 किलो तक जा पहुंचा है.

ये कहना है आढ़ती का: सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि बाहरी राज्यों का मटर इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहा है, जिसके प्रति किलो 12 से ₹15 तक के दाम मिल रहे हैं.उन्होंने कहा कि पहाड़ी मटर भी सब्जी मंडी सोलन में आ रहा है ,जिसके शुरुआती दिनों में तो ₹35 किलो तक के दाम मिले थे, लेकिन अब ₹23 से ₹25 प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं.

आज सब्जी मंडी सोलन में सब्जियों का दाम: सब्जी मंडी में टमाटर प्रति क्रेट ₹420 किलो,प्याज ₹11 किलो,लोकल गोभी ₹4 किलो,हरियाणा से गोभी ₹5 किलो, ब्रोकली ₹10 किलो,मशरूम ₹130 किलो, अहमदाबाद से आने वाले शिमला मिर्च ₹40 किलो, बैंगन ₹25 किलो ,करेला ₹80 किलो, भिंडी ₹70 किलो, बन्द गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹50 किलो, गाजर ₹15 किलो आलू के दाम ₹6.50 तक रहे है.

ये भी पढ़ें : WEATHER UPDATE: हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी, कल तक रहेगा मौसम खराब

सोलन: हिमाचल प्रदेश में नकदी फसलों के ऊपर ही किसान निर्भर रहते हैं. ऐसे में टमाटर,मटर और शिमला मिर्च हिमाचल प्रदेश की नकदी फसलों में मानी जाती है. इन दिनों मटर का सीजन है तो मटर की खेप भी सब्जी मंडीयों में पहुंच रही है. एक सप्ताह पहले तक जहां दाम सब्जी मंडी सोलन में मटर के 30 से ₹35 किलो मिल रहे थे. वहीं, अब एक सप्ताह के बाद यही दाम ₹10 घटकर 24 से ₹25 तक आ पहुंचे हैं.

हरियाणा की गोभी हिमाचल की गोभी पर भारी: सब्जी मंडी सोलन में बुधवार को पहुंचा मटर 20 से ₹22 किलो तक बिका है जिसमें किसानों से ₹15 से 22 तक खरीदा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा से आने वाली गोभी पहाड़ी गोभी पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. लोकल गोभी ₹4 किलो सब्जी मंडी सोलन में बिकी जो किसानों से ₹2 किलो के हिसाब से खरीदी जा रही है.वहीं, हरियाणा से आने वाली गोभी ₹5 किलो सब्जी मंडी सोलन में बिक रही है.

बाहरी राज्यों की सब्ज़ियों ने बिगाड़ा पहाड़ी सब्जियों का रेट: दाम में गिरावट का कारण यह माना जा रहा है कि पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले मटर सस्ती है और उसे ज्यादा खरीदा जा रहा है. ऐसे में इसका असर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी मटर पर पड़ रहा है, पहाड़ी मटर क्वालिटी और स्वाद में बेहतर होती है और इस बार बारिश नहीं होने से पैदावार पर भी इसका असर पड़ा है.सोलन सिरमौर और इसके आसपास क्षेत्र के अलावा शिमला करसोग जैसे पहाड़ी क्षेत्र में मटर की पैदावार कम हुई.ऐसे में माना जा रहा था कि इस बार मटर के दाम बेहतर मिलेंगे, लेकिन पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले मटर से पहाड़ी मटर को टक्कर मिली . पंजाब महाराष्ट्र से आने वाली मटर ₹12 से ₹15 प्रति किलो सब्जी मंडी में पहुंच रहा, ऐसे में इसकी खरीद ज्यादा है.

शुरुआती दिनों में बेहतर मिले दाम: बुधवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर की खेप लेकर पहुंचे किसान सनी, नमन और लायकराम ने बताया कि इस बार बारिश कम होने से मटर के पैदावार कम हुई थी. उम्मीद थी कि रेट बेहतर मिलेंगे ,लेकिन बाहरी राज्यों का जो मटर आ रहा है वह सस्ता है ऐसे में उनको मटर के दाम उस हिसाब से उन्हें नहीं मिल रहे हैं. शुरुआती दिनों में मटर 30 से ₹35 किलो तक बिका था ,लेकिन अब यही दाम ₹23,₹24 और ₹25 किलो तक जा पहुंचा है.

ये कहना है आढ़ती का: सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि बाहरी राज्यों का मटर इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहा है, जिसके प्रति किलो 12 से ₹15 तक के दाम मिल रहे हैं.उन्होंने कहा कि पहाड़ी मटर भी सब्जी मंडी सोलन में आ रहा है ,जिसके शुरुआती दिनों में तो ₹35 किलो तक के दाम मिले थे, लेकिन अब ₹23 से ₹25 प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं.

आज सब्जी मंडी सोलन में सब्जियों का दाम: सब्जी मंडी में टमाटर प्रति क्रेट ₹420 किलो,प्याज ₹11 किलो,लोकल गोभी ₹4 किलो,हरियाणा से गोभी ₹5 किलो, ब्रोकली ₹10 किलो,मशरूम ₹130 किलो, अहमदाबाद से आने वाले शिमला मिर्च ₹40 किलो, बैंगन ₹25 किलो ,करेला ₹80 किलो, भिंडी ₹70 किलो, बन्द गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹50 किलो, गाजर ₹15 किलो आलू के दाम ₹6.50 तक रहे है.

ये भी पढ़ें : WEATHER UPDATE: हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी, कल तक रहेगा मौसम खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.