सोलन: आज यानी 6 मार्च सोमवार को सब्जी मंडी सोलन बंद रहेगी.वहीं, कल यानी 7 मार्च मंगलवार को डबल सब्जी मंडी लगेगी, जिससे किसानों को उम्मीद है कि सब्जियों का दाम अच्छा मिलेगा. वहीं आज कुछ किसान सब्जमंडी सब्जियों को लेकर पहुंचे जहां उन्हें अच्छे दाम मिल गए. पहाड़ी मटर की करें तो सब्जी मंडी में आज सोलन के साथ लगते गांव बसाल से मटर की खेप पहुंची. जिसके दाम प्रति किलो ₹23 किसानों को दाम मिले हैं.
उतार-चढ़ाव ज्यादा नहीं रहा: वहीं ,मशरूम के दाम आज भी ₹160 प्रति किलो रहे . सब्जी मंडी बंद होने के कारण दामों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला .कल मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में डबल मंडी लगेगी, ऐसे में किसानों को सब्जियों के दाम कल बेहतर मिल सकते हैं. सब्जी मंडी सोलन में जब मटर के सीजन की शुरुआत हुई थी तो करसोग और सिरमौर के नारग क्षेत्र से मटर की खेप पहुंची थी. यह मटर ₹35 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में बिकी था.
अब यहां से आएगा मटर: जैसे-जैसे सब्जी मंडी सोलन में मटर की आमद बढ़ने लगी, रेट भी गिरने लगा ,लेकिन अब एक बार फिर सोलन शहर के साथ लगते क्षेत्रों से मटर का सीजन शुरू होने वाला है और किसानों को उम्मीद है कि उन्हें अब मटर के दाम बेहतर मिल सकते हैं. क्योंकि बाहरी राज्यों से भी अब मटर की खेप सब्जी मंडी में आनी बंद हो चुकी है. अब सब्जी मंडी में बसाल,नौणी,जोणाजी, वाकनाघाट,कंडाघाट, देवठी,चायल इन क्षेत्रों में मटर तैयार हो चुकी है.
आज सब्जियों का भाव: आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम के दाम ₹160 प्रति किलो टमाटर प्रति क्रेट ₹420,प्याज ₹13 किलो,ब्रोकली ₹15 किलो,शिमला मिर्च ₹40 किलो,बैंगन ₹30 किलो, करेला ₹80 किलो, भिंडी ₹55 किलो,बंद गोभी ₹6 किलो, फ्रासबिन ₹50 किलो, गाजर ₹20 किलो ,लहसुन ₹45 किलो और आलू ₹6:50 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में आज बिके हैं.