सोलन: सोलन में एक इनोवा गाड़ी चालक ने कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया है. मामला शुक्रवार देर रात सोलन के चौक बाजार का है जहां इनोवा गाड़ी चालक ने कई लोगों को टक्कर मार जख्मी कर दिया. इसके बाद पूरा बाजार लोगों की चीख पुकार से गूंज उठा. यह सब देख चालक मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि पहले इस चालक ने सब्जी विक्रेताओं की पहले सारी सब्जियां कुचल दी. इसके बाद लोगों ने उसका पीछा किया. इस दौरान इनोवा चालक ने कई लोगों को टक्कर मारी. यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं दूसरी ओर पीड़ितों ने पुलिस चौकी जाकर सूचित किया. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से चालक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोलन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली से दो नाइजीरियन चिट्टा तस्कर गिरफ्तार