ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: सोलन में 17 जून को 18+ दिव्यांगों का होगा टीकाकरण - vaccination camp for disables

सोलन जिले में लगातार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण और 44 से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी में किया जा रहा है. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगों के टीकाकरण के लिे भी शिविर आयोजित किया जा रहा है.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:27 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान जारी है. जिला सोलन में भी अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है. जिला में लगातार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग और 44 से ऊपर के आयु वर्ग का टीकाकरण अलग-अलग सत्रों में किया जा रहा है.

दिव्यांगों के लिए टीकाकरण शिविर

अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए भी जिला में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि एक बार फिर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 14 जून से जिला में शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी, आरोग्य सेतु एप पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं.

विशेष टीकाकरण शिविरों का होगा आयोजन

डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि जिला में 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले सभी दिव्यांगों को टीका 17 जून को जिला सोलन के सभी स्वास्थ्य खंडों अर्की, चंडी, धर्मपुर, नालागढ़ और सायरी स्वास्थ्य खंड के कंडाघाट में विशेष टीकाकरण शिविरों में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला में 18 से 44 वर्ष तक के 2250 और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के 1077 दिव्यांग हैं, जिनका टीकाकरण किया जाएगा.

दिव्यांगों से वैक्सीन लेने की अपील

डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी दिव्यांगों से आग्रह किया है कि वे अपना यूडीआईडी या चिकित्सा प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ में लेकर आएं ताकि उनका टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे लोग प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान हिस्सा लें, ताकि एक साथ मिलकर कोरोना से जंग जीती जा सके.

ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान जारी है. जिला सोलन में भी अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है. जिला में लगातार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग और 44 से ऊपर के आयु वर्ग का टीकाकरण अलग-अलग सत्रों में किया जा रहा है.

दिव्यांगों के लिए टीकाकरण शिविर

अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए भी जिला में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि एक बार फिर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 14 जून से जिला में शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी, आरोग्य सेतु एप पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं.

विशेष टीकाकरण शिविरों का होगा आयोजन

डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि जिला में 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले सभी दिव्यांगों को टीका 17 जून को जिला सोलन के सभी स्वास्थ्य खंडों अर्की, चंडी, धर्मपुर, नालागढ़ और सायरी स्वास्थ्य खंड के कंडाघाट में विशेष टीकाकरण शिविरों में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला में 18 से 44 वर्ष तक के 2250 और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के 1077 दिव्यांग हैं, जिनका टीकाकरण किया जाएगा.

दिव्यांगों से वैक्सीन लेने की अपील

डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी दिव्यांगों से आग्रह किया है कि वे अपना यूडीआईडी या चिकित्सा प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ में लेकर आएं ताकि उनका टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे लोग प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान हिस्सा लें, ताकि एक साथ मिलकर कोरोना से जंग जीती जा सके.

ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.