कसौली/सोलन: अस्पतालों में बच्चों लगने वाले सामान्य टीकाकरण के लिए लोगों को अब अधिक समय नहीं व्यर्थ करना पडे़गा. इसके लिए प्रदेश में नई व्यवस्था जल्द लागू होने वाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में लगने वाले सामान्य टीकाकरण के लिए पोर्टल तैयार किया है. यह पोर्टल कोविन की तर्ज पर बनाया गया और इसका नाम यूविन रखा गया है. इस पोर्टल पर कोविड टीकाकरण की तरह सामान्य टीकाकरण के लिए भी पंजीकरण किया जा सकता है. (Trial launch of uwin portal today)
आज की जाएगी ट्रायल लॉन्चिंग: खास बात यह है कि जिला सोलन इसमें पायलट प्रोजेक्ट की तरह कार्य कर रहा और इसका सर्वप्रथम ट्रायल भी सोलन में किया जाना है. इस यूविन पोर्टल को ट्रायल के लिए आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देर शाम को लॉन्च किया जाएगा. जिसके बाद इस पोर्टल पर सप्ताह भर ट्रायल चलेगा. सफलता मिलने पर यूविन पोर्टल में प्रदेश भर के लोगों को सामान्य टीकाकरण के लिए पंजीकरण की व्यवस्था लागू हो जाएगी. वर्तमान में टीकारण के पंजीकरण की व्यवस्था केवल कोविड टीकाकरण के लिए रखी गई है, जबकि सामान्य टीकाकरण के लिए लोगों को पहले अस्पताल आना पड़ता है.(uwin portal trial today)
अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा: जिसके बाद ही सामान्य टीकाकरण के लिए पंजीकरण की सुविधा मिलती है.वहीं कई बार टीका न होने के चलते लोगों को वापस लौटना पड़ता है. गौर रहे कि लोग अस्पतालों में बच्चों को बीसीजी,हेपेटाइटिस, डिथीरीया, पोलियो समेत अन्य टीकाकरण करवाने के लिए आते हैं. टीकाकरण के लिए फील्ड स्टाफ लोगों को सूचना देता था. इस टीकाकरण के लिए लोगों को पहले अस्पताल में पंजीकरण के बारे में पता लगाना पड़ता था. साथ ही टीकाकरण हो रहा है या नहीं इस बारे भी बार-बार अस्पतालों से पता करना पड़ता था. अब यूविन पोर्टल पर अपनी सहूलियत के मुताबिक लोग अपना पंजीकरण करवा सकेंगे और टीकाकरण के लिए स्टॉल बुक कर सकेंगे. (uwin portal trial will start today)
आधार कार्ड नंबर आवश्यक: स्लॉट बुक करने के लिए आधार कार्ड के नंबर और फोन देना अनिवार्य होगा. इसके आधार पर ही स्वास्थ्य विभाग संबंधित टीकाकरण के लिए पंजीकृत करेगा. यह डाटा तुरंत ऑनलाइन हो जाएगा. यूविन पोर्टल पर पंजीकरण का सीधा फायदा गांव के लोगों को मिलेगा. बच्चों के टीकाकरण को लेकर आयोजित होने वाले कैंप की जानकारी तुरंत पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद वह स्वयं भी स्लॉट की बुकिंग करवा सकेंगे. पहले चरण में इस पोर्टल पर बच्चों को लगने वाले टीकों को ऑनलाइन किया जाएगा. इस पोर्टल से स्वास्थ्य विभाग को भी फायदा मिलेगा और टीकाकरण की संख्या के बारे में भी पता लगा सकेंगे और स्टॉक की उपलब्धता देख सकेंगे.
मंगलवार देर रात तक हुई तैयारी: पोर्टल को शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के विभागीय अधिकारियों की बातचीत मंगलवार को देर शाम तक चली. इस दौरान पोर्टल पर कार्य करने के टिप्स दिए गए. साथ ही पोर्टल पर किस प्रकार से पंजीकरण किया जाना है के बारे में जानकारी दी गई. वहीं इस पोर्टल के बारे में लोगों को बताने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है. टीकाकरण को सफलतापूर्वक लॉन्च कराने के लिए मंगलवार देर रात तक तैयारियां की गई.
यूविन पोर्टल का आज ट्रायल: मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि यूविन पोर्टल लोगों की सूविधा के लिए बनाया गया है. प्रदेश में इस पोर्टल का सही प्रकार से प्रयोग करे इसके लिए आज ट्रायल शुरू होगा. यूविन पोर्टल को स्वास्थ्य मंत्रायल और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के बाद तैयार किया गया है, जिसमें जिला सोलन स्वास्थ्य विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर रहा है. सफलता मिलने पर इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी और इस प्रकार की व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी. (Preparation for trial of Uwin portal completed)