ETV Bharat / state

पुलिस ने दो अलग मामलों में दो आरोपियों से बरामद की नशे की खेप, मामला दर्ज - solan latest news

पुलिस ने 2 अलग मामलों में नशे की खेप के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इन मामलों की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

two-person-arrest-with-drugs-in-solan
फोटो
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:55 PM IST

कसौली/सोलनः पुलिस ने 2 अलग मामलों में नशे की खेप बरामद की है. पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

पहला मामला पुलिस थाना परवाणू का है. परवाणू पुलिस ने 41 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद की है. जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस सेब मंडी के पास परवाणू सेक्टर-6 को जाने वाले लिंक रोड पर पहुंची. इस लिंक रोड से आ रही एक स्कूटी को पुलिस ने रोका और तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर पुलिस को व्यक्ति के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद हुई है. यह व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में परवाणू के साथ लगते क्षेत्र टकसाल में किराए के मकान में रह रहा है.

उधर, दूसरा मामला पुलिस थाना कसौली का है. कसौली पुलिस ने एक व्यक्ति से 0.91ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मशोबरा के समीप पैदल जा रहे 36 वर्षीय व्यक्ति के बैग से यह नशे की खेप बरामद की है. व्यक्ति चटयान कसौली का रहने वाला है.

डीएसपी ने की पुष्टि मामले की

इस मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिए ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

कसौली/सोलनः पुलिस ने 2 अलग मामलों में नशे की खेप बरामद की है. पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

पहला मामला पुलिस थाना परवाणू का है. परवाणू पुलिस ने 41 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद की है. जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस सेब मंडी के पास परवाणू सेक्टर-6 को जाने वाले लिंक रोड पर पहुंची. इस लिंक रोड से आ रही एक स्कूटी को पुलिस ने रोका और तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर पुलिस को व्यक्ति के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद हुई है. यह व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में परवाणू के साथ लगते क्षेत्र टकसाल में किराए के मकान में रह रहा है.

उधर, दूसरा मामला पुलिस थाना कसौली का है. कसौली पुलिस ने एक व्यक्ति से 0.91ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मशोबरा के समीप पैदल जा रहे 36 वर्षीय व्यक्ति के बैग से यह नशे की खेप बरामद की है. व्यक्ति चटयान कसौली का रहने वाला है.

डीएसपी ने की पुष्टि मामले की

इस मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिए ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.