सोलन: शिमला-चंडीगढ़ एनएच 5 पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. चालक ने आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
![truck accident in shimla chandigarh nh5](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3201756_accident.jpg)
बताया जा रहा है कि ढंगा बैठने से ट्रक दुर्घटना का शिकार हुआ है. सोलन के वाकनाघाट में फोरलेन के काम मे डंपिंग पॉइंट पर जाते हुए ट्रक करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. हालांकि, ट्रक चालक ने ट्रक से बाहर छलांग लगाई, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए आईजाएमसी शिमला भेज दिया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
चश्मदी की माने तो ट्रक फोरलेन के काम में लगा हुआ है और वाकनाघाट से रावली डंपिंग पॉइंट तक जा रहा था. उसने बताया कि ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से छलांग लगा दी, जिस बीच उसे काफी चोटें आईं. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दन तोड़ दिया.