सोलन: नालागढ़ में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन नालागढ़ भूतपूर्व सैनिक लीग और भाजपा भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. समारोह में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. समारोह में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि देश के वीर सैनिक अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और उन्हीं की बदौलत हर देशवासी सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि आज से बीस वर्ष पूर्व पड़ोसी देश की सेना ने करगिल में जो घुसपैठ का दुस्साहस किया था उसका भारतीय सेना के वीर जवानों ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया था.
विधायक ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत को न केवल किसी विशेष समारोह दिवस पर स्मरण करना चाहिए बल्कि हमें प्रत्येक दिवस शहीदों के प्रति कृतज्ञता की अनुभूति होनी चाहिए.
सभी भूतपूर्व सैनिक वक्ताओं ने एक स्वर में नालागढ़ उपमंडल मुख्यालय में सैनिक विश्राम गृह भवन के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य अतिथि से अनुरोध किया गया. इस अवसर पर शहीद परिवारों के आश्रितों एवं परिवारिक सदस्यों को सम्मानित भी किया गया.
विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने सैनिक विश्राम गृह भवन नालागढ़ के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से पांच लाख रुपये और समारोह के आयोजन के लिए इकावन सौ रुपए देने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि सैनिक विश्राम गृह नालागढ़ के भवन की एक विस्तृत रिपोर्ट और आकलन तैयार किया जाए ताकि सरकार की ओर से सारा पैसा एकमुश्त उपलब्ध कराया जा सके.