कसौली/सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में मैट्रिक की प्री-बोर्ड परीक्षा देने आया छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गले मे दर्द की शिकायत व बुखार होने के बाद छात्र का स्कूल प्रशासन ने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया और टेस्ट में छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छात्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रशासन अलर्ट हुआ और छात्र के संपर्क में आने वाले अन्य छात्रों व अध्यापकों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं.
परीक्षा देने आया छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार इन दिनों मैट्रिक की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चली हुई हैं. परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं को एसओपी के मुताबिक स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. मंगलवार को भी परीक्षा देने के लिए छात्र स्कूल में आया और स्कूल में आने के बाद छात्र की थर्मल स्कैनिंग व हाथ सेनेटाइज किए गए. इसके बाद छात्र परीक्षा देने के लिए परीक्षा रूम में गया, लेकिन छात्र ने इस दौरान अध्यापक को बताया कि उसके गले मे दर्द हो रही है, जिसे लेकर तुरन्त उपस्थित अध्यापक ने प्रधानाचार्य को इस बात से अवगत करवाया और तुरन्त छात्र को एक अलग कमरे में बिठाया गया.
22 छात्र-छात्राओं सहित 03 अध्यापकों के आरटीपीसीआर टेस्ट
बुखार व गले की शिकायत के बाद स्कूल प्रशासन ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर को जानकारी दी. इसके बाद छात्र के सैंपल की रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की और जांच में सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके पश्चात स्कूल प्रशासन से स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर प्राथमिक सम्पर्क की ट्रेसिंग की. परीक्षा होने के चलते तुरन्त अलग से रूम बनाया गया और प्राथमिक संपर्क में आने वाले छात्र-छात्राओं को अलग से बने रूम में परीक्षा दिलाई गई और परीक्षा के बाद 22 छात्र-छात्राओं सहित 03 अध्यापकों के आरटीपीसीआर के जरिए सैम्पलिंग करवाई गई. तीन छात्रों के सैम्पल रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी पॉजिटिव छात्र की परीक्षा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार पाल ने बताया कि छात्र की शिकायत पर चिकित्सकों से संपर्क साधा गया और कोविड टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. प्राथमिक सम्पर्क में आने वालों को तुरन्त एहतिहात बरतने को कहा गया और उनके भी आरटीपीसीआर के जरिए टेस्ट करवा दिए गए हैं. पॉजिटिव छात्र की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी.
स्कूल को करवाया गया सेनेटाइज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अमित रंजन तलवार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्कूल को सेनेटाइज करवाया गया है. छात्र के सम्पर्क में आने वाले छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के आरटीपीसीआर के जरिए टेस्ट करवाए गए हैं.
ये भी पढ़े:- बैजनाथ में राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का वन मंत्री राकेश पठानिया ने किया शुभारंभ