ETV Bharat / state

फिर सामने आई पुलिस की दरियादिली, कंधों पर उठा लिया बुजुर्ग महिला का 'बोझा' - curfew in himachal

हिमाचल पुलिस का दरियादिली एक बार फिर समाने आई है. सोलन जिला के कुनिहार क्षेत्र में पुलिस ने भारी बोझा ले जाते हुई एक बुजुर्ग महिला की मदद की. शनिवार को गश्त के दौरान सोलन पुलिस के जवानों ने सड़क किनारे घास ले जाती बुजुर्ग महिला को लड़खड़ाते देखा तो तुरंत गाड़ी से उतरकर महिला की सहायता की.

Solan police helped old woman
पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की सहायता.
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:50 AM IST

सोलन: जिला पुलिस के जवानों की दरियादिली पूरे कुनिहार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस हेडक्वार्टर के डीएसपी रमेश शर्मा की टीम शनिवार को कुनिहार क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान सड़क किनारे घास का बोझा ले जाती बुजुर्ग महिला को लड़खड़ाते देख पुलिस के जवान तुरंत गाड़ी से उतरे और बुजुर्ग महिला की सहायता की.

पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए वर्दी में ही बुजुर्ग महिला का बोझा उठा लिया और उसे घर तक छोड़ आये. पुलिस टीम ने इस दौरान बुजुर्ग महिला को मास्क और सैनिटाइजर देकर कोरोना के प्रति जागरूक भी किया. कर्फ्यू व लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाती पुलिस कर्मियों की तस्वीरों के बीच मानवता का संदेश देती इन तस्वीरों की क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं.

police helped old woman
पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की सहायता.
police helped old woman
पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की सहायता.

आपको बता दें की हाल ही में सोलन के चायल क्षेत्र से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला के घास का बोझा उठाए दिख रहा था. अब, ठीक वही तस्वीरें कुनिहार से सामने आना सोलन पुलिस की दरियादिली, दयालू स्वभाव को उजागर कर सभी के सामने एक मानवता की मिसाल पेश करता है.

सोलन: जिला पुलिस के जवानों की दरियादिली पूरे कुनिहार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस हेडक्वार्टर के डीएसपी रमेश शर्मा की टीम शनिवार को कुनिहार क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान सड़क किनारे घास का बोझा ले जाती बुजुर्ग महिला को लड़खड़ाते देख पुलिस के जवान तुरंत गाड़ी से उतरे और बुजुर्ग महिला की सहायता की.

पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए वर्दी में ही बुजुर्ग महिला का बोझा उठा लिया और उसे घर तक छोड़ आये. पुलिस टीम ने इस दौरान बुजुर्ग महिला को मास्क और सैनिटाइजर देकर कोरोना के प्रति जागरूक भी किया. कर्फ्यू व लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाती पुलिस कर्मियों की तस्वीरों के बीच मानवता का संदेश देती इन तस्वीरों की क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं.

police helped old woman
पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की सहायता.
police helped old woman
पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की सहायता.

आपको बता दें की हाल ही में सोलन के चायल क्षेत्र से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला के घास का बोझा उठाए दिख रहा था. अब, ठीक वही तस्वीरें कुनिहार से सामने आना सोलन पुलिस की दरियादिली, दयालू स्वभाव को उजागर कर सभी के सामने एक मानवता की मिसाल पेश करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.