ETV Bharat / state

कसौली: दुकान से मिला अवैध शराब का जखीरा, पुलिस ने 79 पेटियों से बरामद की 945 बोतलों, एक्साइज एक्ट में केस दर्ज - एएसपी सोलन अजय कुमार राणा

सोलन जिले के उपमंडल कसौली में SIU टीम ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. SIU टीम ने रविवार को एक दुकान में दबिश देकर अवैध शराब की बोतलें बरामद कीं. पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कसौली में मिला अवैध शराब का जखीरा
कसौली में मिला अवैध शराब का जखीरा
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:42 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्य कर रही है. बावजूद इसके नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला सोलन से भी सामने आया है. जहां सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने कसौली में अवैध शराब का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति के कब्जे से देसी शराब और अंग्रेजी शराब की कुल 79 पेटियां बरामद की है.

एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस की एसआईयू टीम गश्त के दौरान कुठाड़ रोड़ नजदिक सियारठ पंप हाऊस के पास मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस ने सूचना मिली की जितेन्द्र कुमार, गांव कोट (कसौली) जिला सोलन ने अपनी दुकान के अंदर गैर कानूनी तरीके से शराब की पेटियां छिपा कर रखी हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने दुकान में दबिश दी और 76 पेटी देसी शराब मार्का संतरा और 3 पेटी अंग्रेजी शराब ऑल सीजन बरामद हुई. SIU टीम को कुल 79 पेटियों में कुल 945 बोतलें शराब बरामद हुईं.

कसौली थाना में दर्ज हुआ मामला: उन्होंने बताया कि जितेन्द्र कुमार इतनी भारी मात्रा में अपने कब्जे में शराब रखने के बारे में कोई भी लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सता. ऐसे में पुलिस थाना कसौली में धारा 39 (1) (A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

टीटीआर होटल के पास आल्टो कार से शराब बरामद: उन्होंने बताया कि वहीं एक दूसरे मामले में एनएच पांच पर टीटीआर होटल के नजदीक पुलिस थाना परवाणू की टीम ने ऑल्टो कार नं HP 15B-2408 के चालक संतोष कुमार, निवासी नयाग्राम (कसौली) जिला सोलन से शराब की 6 बोतलें बरामद की गईं है. मौके पर सतोंष कुमार अपने कब्जे में शराब रखने के बारे कोई भी लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सका. इस सदंर्भ में पुलिस थाना परवाणू में धारा 39 (1) (A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर, हिमाचल में करता था चिट्टे की सप्लाई, पूछताछ में आरोपी ने किए कई खुलासे

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्य कर रही है. बावजूद इसके नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला सोलन से भी सामने आया है. जहां सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने कसौली में अवैध शराब का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति के कब्जे से देसी शराब और अंग्रेजी शराब की कुल 79 पेटियां बरामद की है.

एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस की एसआईयू टीम गश्त के दौरान कुठाड़ रोड़ नजदिक सियारठ पंप हाऊस के पास मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस ने सूचना मिली की जितेन्द्र कुमार, गांव कोट (कसौली) जिला सोलन ने अपनी दुकान के अंदर गैर कानूनी तरीके से शराब की पेटियां छिपा कर रखी हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने दुकान में दबिश दी और 76 पेटी देसी शराब मार्का संतरा और 3 पेटी अंग्रेजी शराब ऑल सीजन बरामद हुई. SIU टीम को कुल 79 पेटियों में कुल 945 बोतलें शराब बरामद हुईं.

कसौली थाना में दर्ज हुआ मामला: उन्होंने बताया कि जितेन्द्र कुमार इतनी भारी मात्रा में अपने कब्जे में शराब रखने के बारे में कोई भी लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सता. ऐसे में पुलिस थाना कसौली में धारा 39 (1) (A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

टीटीआर होटल के पास आल्टो कार से शराब बरामद: उन्होंने बताया कि वहीं एक दूसरे मामले में एनएच पांच पर टीटीआर होटल के नजदीक पुलिस थाना परवाणू की टीम ने ऑल्टो कार नं HP 15B-2408 के चालक संतोष कुमार, निवासी नयाग्राम (कसौली) जिला सोलन से शराब की 6 बोतलें बरामद की गईं है. मौके पर सतोंष कुमार अपने कब्जे में शराब रखने के बारे कोई भी लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सका. इस सदंर्भ में पुलिस थाना परवाणू में धारा 39 (1) (A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर, हिमाचल में करता था चिट्टे की सप्लाई, पूछताछ में आरोपी ने किए कई खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.