सोलन: हिमाचल पुलिस का नशेड़ियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. हिमाचल पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में सोलन पुलिस ने शनिवार की देर रात एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया. सोलन पुलिस ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारी सोलन शहर आशीष कौशल की टीम शनिवार रात के समय करीब 10 बजकर 30 मिनट पर शहर के मोहन पार्क के पास गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने पार्क के गेट के पास एक युवक को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान युवक के बैग से पुलिस ने 34.37 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी युवक की पहचान 24 वर्षीय करण के नाम पर हुई है. वह जिला कांगड़ा की तहसील नूरपुर के गांव भौल ठाकरान का रहने वाला बताया जा रहा है.
मामले की पुष्टि एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है की वह यह चरस कहां से लाया था और इसे आगे किसे बेचने जा रहा था. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार नशे के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं और नशे का व्यापार करने वाले लोगों की पकड़ रही है. इसके लिए सोलन पुलिस द्वारा सिविल में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो इन लोगों पर नजर रख रहें हैं.
ये भी पढ़ें: मनाली में नशा बेच रहे युवाओं पर स्थानीय लोगों की कार्रवाई, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: चंबा में नशे के चंगुल में फंसे लोगों की पहचान करेगा विभाग, नशा मुक्त घोषित पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख