सोलन: हिमाचल में भले ही सरकार और पुलिस प्रशासन नशे पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश में मौजूद नशेड़ी नशा तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. सोलन पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस में सवार निरमंड कुल्लू निवासी से 21.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरूवार देर शाम परवाणू-शिमला एनएच पर धर्मपुर के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस (एचआर47डी-0577) को चेकिंग के लिए रोका गया.
चेंकिंग के दौरान सीट नंबर 24 पर बैठे युवक से 21.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. युवक की पहचान सतीश कुमार (23) निवासी गांव शौहच, निरमंड (कुल्लू) के रूप में हुई है. डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बरसात में सड़क बंद होने पर ठप हुई थी बस सेवा, 6 महीने बाद भी बहाल ना होने से ग्रामीण परेशान