सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन जिले में भी अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोलन शहर के कोटला नाला में आग लगने से एक सब्जी की दुकान जलकर राख हो गई. आग देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच में लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोलन शहर के कोटला नाला में बीती देर रात गंगाराम फ्रूट एवं वेजिटेबल की दुकान के साथ सूरज कश्यप की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखी सभी सब्जियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया. जैसे ही आस-पास लोगों को आग लगने के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया. अग्निशमन विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया था. दुकानदार ने बताया कि इस अग्निकांड में उसे करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
दुकान के मालिक सूरज कश्यप ने बताया कि वीरवार रात को वह 10 बजे अपनी दुकान बंद करके चला गया था. सुबह के समय करीब 3.10 पर उसे फोन करके बताया गया कि उसकी दुकान के अंदर आग लगी है. जिसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचा. जब सूरज ने दुकान का शटर खोल कर अंदर देखा तो सेब की गत्ता पेटियां और प्लास्टिक क्रेट में व लकड़ी के काउंटर में आग लगी हुई थी. दुकान के अंदर 2 चिलर फ्रीजर, एक एलसीडी, इन्वर्टर की बैटरी, सीसीटीवी कैमरा और सेब की कुछ पेटियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. उन्होंने बताया कि आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट ही लग रहा है.
ये भी पढ़ें: सराज में भीषण अग्निकांड, चंद मिनटों में ढाई मंजिला मकान जलकर राख