ETV Bharat / state

सोलन में अग्निकांड, सब्जी की दुकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Solan Fire Incident: हिमाचल में प्रदेशभर से अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में सोलन शहर के कोटला नाला में एक सब्जी की दुकान में देर रात आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है.

Solan Fire Incident
सोलन में भीषण अग्निकांड
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:28 PM IST

सोलन के कोटला नाला में सब्जी की दुकान में लगी आग

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन जिले में भी अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोलन शहर के कोटला नाला में आग लगने से एक सब्जी की दुकान जलकर राख हो गई. आग देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच में लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Solan Fire Incident
दुकान के अंदर जला सारा सामान

मिली जानकारी के मुताबिक सोलन शहर के कोटला नाला में बीती देर रात गंगाराम फ्रूट एवं वेजिटेबल की दुकान के साथ सूरज कश्यप की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखी सभी सब्जियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया. जैसे ही आस-पास लोगों को आग लगने के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया. अग्निशमन विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया था. दुकानदार ने बताया कि इस अग्निकांड में उसे करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Solan Fire Incident
सोलन सब्जी मंडी में भड़की आग

दुकान के मालिक सूरज कश्यप ने बताया कि वीरवार रात को वह 10 बजे अपनी दुकान बंद करके चला गया था. सुबह के समय करीब 3.10 पर उसे फोन करके बताया गया कि उसकी दुकान के अंदर आग लगी है. जिसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचा. जब सूरज ने दुकान का शटर खोल कर अंदर देखा तो सेब की गत्ता पेटियां और प्लास्टिक क्रेट में व लकड़ी के काउंटर में आग लगी हुई थी. दुकान के अंदर 2 चिलर फ्रीजर, एक एलसीडी, इन्वर्टर की बैटरी, सीसीटीवी कैमरा और सेब की कुछ पेटियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. उन्होंने बताया कि आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट ही लग रहा है.

ये भी पढ़ें: सराज में भीषण अग्निकांड, चंद मिनटों में ढाई मंजिला मकान जलकर राख

सोलन के कोटला नाला में सब्जी की दुकान में लगी आग

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन जिले में भी अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोलन शहर के कोटला नाला में आग लगने से एक सब्जी की दुकान जलकर राख हो गई. आग देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच में लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Solan Fire Incident
दुकान के अंदर जला सारा सामान

मिली जानकारी के मुताबिक सोलन शहर के कोटला नाला में बीती देर रात गंगाराम फ्रूट एवं वेजिटेबल की दुकान के साथ सूरज कश्यप की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखी सभी सब्जियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया. जैसे ही आस-पास लोगों को आग लगने के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया. अग्निशमन विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया था. दुकानदार ने बताया कि इस अग्निकांड में उसे करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Solan Fire Incident
सोलन सब्जी मंडी में भड़की आग

दुकान के मालिक सूरज कश्यप ने बताया कि वीरवार रात को वह 10 बजे अपनी दुकान बंद करके चला गया था. सुबह के समय करीब 3.10 पर उसे फोन करके बताया गया कि उसकी दुकान के अंदर आग लगी है. जिसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचा. जब सूरज ने दुकान का शटर खोल कर अंदर देखा तो सेब की गत्ता पेटियां और प्लास्टिक क्रेट में व लकड़ी के काउंटर में आग लगी हुई थी. दुकान के अंदर 2 चिलर फ्रीजर, एक एलसीडी, इन्वर्टर की बैटरी, सीसीटीवी कैमरा और सेब की कुछ पेटियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. उन्होंने बताया कि आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट ही लग रहा है.

ये भी पढ़ें: सराज में भीषण अग्निकांड, चंद मिनटों में ढाई मंजिला मकान जलकर राख

Last Updated : Nov 17, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.