सोलन: हिमाचल की चोटियां बर्फ से लद गई हैं. राज्य के उपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फ की सफेद चादर में ढके पहाड़ों का नजारा देखते ही बन रहा है. शीतलहर के चलते पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. बीते वीरवार से हो रही बर्फबारी के चलते स्थानीय कारोबारियों सहित किसानों-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं. बागवानी के लिए दिसंबर की बर्फबारी रामबाण मानी जा रही है.
वहीं, पर्यटन नगरी चायल में पिछले कल हुई बर्फबारी के बाद बर्फ की चाह यहां पर पर्यटकों को खींचने के लिए मजबूर कर रही है. वैसे तो पर्यटन नगरी चायल में पूरे साल पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन बर्फबारी के सीजन में पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा बढ़ जाती है, जहां पहली बर्फबारी से स्थानीय लोग खुश है, वहीं चायल के साथ लगते पर्यटन स्थलों में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचना शुरू हो चुके हैं.
सैलानियों की तादाद बढ़ने से होटल व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी.
पर्यटन सीजन के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
पहली बर्फबारी से जहां पर्यटन खुश हैं वहीं, पर्यटन दृष्टि से किसी को भी असुविधा ना हो उसके लिए प्रशासन भी तैयार है. ठंड के मौसम में सबसे अहम बात लाइट की है और एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान ने बताया कि सभी विभागों और बिजली विभाग को दिशा निर्देश कर दिए गए हैं, ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
पर्यटकों को मिलेगी सुचारू ट्रैफिक सुविधा
बर्फबारी के सीजन में जहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने वाली है, वहीं जाम की दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है. एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक सुविधा सही रहे जाम की दिक्कतें ना हो इसके लिए कंडाघाट और चायल में पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दूर के ढोल सुहावने! भारी बर्फबारी के बीच इन मुश्किलात में जीवन यापन करते हैं पहाड़ों के लोग