ETV Bharat / state

शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या पर गूजेंगा 'मेरा भोला है भंडारी', हंसराज रघुवंशी मचाएंगे धमाल

हंसराज रघुवंशी सोलन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मौके पर अपनी प्रस्तुति देंगे. गायक हंसराज भगवान शिव के भक्त है और ज्यादातर गाने शिव शंकर के ही गाते हैं.

singer Hansraj
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 5:48 AM IST

सोलनः 'ओ मेरा भोला है भंडारी,' गाने से बाबा जी के नाम से मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी सोलन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मौके पर अपनी प्रस्तुति देंगे. गायक हंसराज भगवान शिव के भक्त है और ज्यादातर गाने शिव शंकर के ही गाते हैं.

performance in shoolini fair solan
हंसराज रघुवंशी

उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर उनका गाना देखने व सुनने वालों की संख्या सबसे अधिक होती जा रही है. खासे रिकॉर्ड तोड़ चुका उनका गाना 'ओ मेरा भोला है भंडारी' को यू-ट्यूब पर 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उनका ये गाना इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन चुका है. हंसराज के अनुसार उन्होंने गायकी कहीं से नहीं सीखी है, उन्होंने खुद ही गाना शुरू किया और आज इस मुकाम पर हैं.

भगवान शिव का परम भक्त मानने वाले रघुवंशी कहते हैं कि सच्ची लगन से इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहकर भगवान शिव की भक्ति सच्चे मन से करें.

हंसराज रघुवंशी

हंसराज ने कहा कि बहुत जल्द ही उनका हॉलीवुड फिल्म में एक गाना दुनिया के सामने आएगा. इससे वह मोहित चौहान के बाद हिमाचल के दूसरे फिल्मी होंगे जिन्हें इतना बड़ा मंच मिला है. युवाओं में वह खासे चर्चित हैं और युवा उनके गानों से खासे प्रभावित हैं.

सोलनः 'ओ मेरा भोला है भंडारी,' गाने से बाबा जी के नाम से मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी सोलन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मौके पर अपनी प्रस्तुति देंगे. गायक हंसराज भगवान शिव के भक्त है और ज्यादातर गाने शिव शंकर के ही गाते हैं.

performance in shoolini fair solan
हंसराज रघुवंशी

उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर उनका गाना देखने व सुनने वालों की संख्या सबसे अधिक होती जा रही है. खासे रिकॉर्ड तोड़ चुका उनका गाना 'ओ मेरा भोला है भंडारी' को यू-ट्यूब पर 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उनका ये गाना इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन चुका है. हंसराज के अनुसार उन्होंने गायकी कहीं से नहीं सीखी है, उन्होंने खुद ही गाना शुरू किया और आज इस मुकाम पर हैं.

भगवान शिव का परम भक्त मानने वाले रघुवंशी कहते हैं कि सच्ची लगन से इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहकर भगवान शिव की भक्ति सच्चे मन से करें.

हंसराज रघुवंशी

हंसराज ने कहा कि बहुत जल्द ही उनका हॉलीवुड फिल्म में एक गाना दुनिया के सामने आएगा. इससे वह मोहित चौहान के बाद हिमाचल के दूसरे फिल्मी होंगे जिन्हें इतना बड़ा मंच मिला है. युवाओं में वह खासे चर्चित हैं और युवा उनके गानों से खासे प्रभावित हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Sat, Jun 22, 2019, 7:22 PM
Subject: हिमाचल के उभरते कलाकार हंसराज रघुवंशी, शॉट, बाइट
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


 सोलन।


मेरा भोला है भंडारी करे नन्दी की सवारी गाने से बाबा जी के नाम से मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी सोलन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मौके पर अपनी प्रस्तुति देने सोलन पहुंचे। उनका कहना है कि उन्होने गायकी से पूर्व अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। आज वह जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय वह भगवान शिव को देते हैं। 


उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर उनका गाना देखने व सुनने वालों की संख्या सबसे अधिक होती जा रही है । खासे रिकॉर्ड तोड़ चुका उनका गाना इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन चुका है । उन्होंने गायकी कहीं से नहीं सीखी है, खुद ही गाना शुरू किया और आज इस मुकाम पर हैं । भगवान शिव का परम भक्त मानने वाले रघुवंशी कहते हैं कि सच्ची लगन से इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है । 


उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहकर भगवान शिव की भक्ति सच्चे मन से करें । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म में उनका गाया गाना दुनिया के सामने होगा । इससे वह मोहित चौहान के बाद हिमाचल के दूसरे फिल्मी होंगे जिसे इतना बड़ा मंच मिला है । युवाओं में वह खासे चर्चित हैं और उनके गानों से भी प्रभावित हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.