ETV Bharat / state

Shoolini Mela Solan ends: 3 दिन अपनी बड़ी बहन के पास रुकने के बाद अपने घर वापस लौटी मां शूलिनी

सोलन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का रविवार को समापन हो गया. मां शूलिनी तीन तक अपनी बड़ी बहन के पास रहने के बाद अपने मंदिर लौट आई हैं. मेले के आखिरी दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने भी शिरकत की. मां शूलिनी की पूजा कर राज्यपाल ने सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाया. (Shoolini Mela Solan ends) (State Level Shoolini Fair 2023)

Shoolini Mela Solan ends.
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का समापन.
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 9:44 AM IST

सोलन: रविवार को राज्य स्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले का समापन हो गया है. माता शूलिनी तीन दिन तक अपनी बड़ी बहन दुर्गा के पास रुकने के बाद फिर वापस अपने मंदिर लौट आई हैं. जिस तरह से माता शोभायात्रा के दौरान पालकी में सवार होकर अपनी बहन के घर गई थीं, उसी तरह माता देर रात पालकी में सवार होकर अपने मंदिर लौट आई हैं. 1 साल के बाद माता शूलिनी का मिलन अपनी बड़ी बहन दुर्गा से हुआ है.

राज्यपाल ने की मेले में शिरकत: राज्य स्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले के समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जहां उन्होंने माता शूलिनी पीठम में सबसे पहले माता रानी की पूजा अर्चना की और उसके बाद उन्होंने ठोडो मैदान सोलन में सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर मुख्य कलाकार रहे, जिन्होंने कई गानों से लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और नगर निगम सोलन की मेयर और सभी पार्षदों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का सोलन पहुंचने पर स्वागत किया. तीन दिवसीय इस मेले में कई खेल प्रतियोगिताएं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें आकर्षण का केंद्र ठोडा नृत्य, दंगल, कबड्डी और महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता रही.

Shoolini Mela Solan ends.
अपने मंदिर वापस लौटी मां शूलिनी.

सीएम ने की मेले को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की घोषणा: इस दौरान बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने अपनी दुकानें मेले में सजाई थी. हालांकि बारिश की वजह से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना इन 3 दिनों में करना पड़ा. बहरहाल अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मेले को राष्ट्रीय स्तर का आयोजित करने की घोषणा कर चुके हैं. मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए गए थे. वहीं, पुलिस प्रशासन के करीब 500 जवान मेले में तैनात थे. उनके साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स ने भी बेहतर कार्य किया. वहीं, दूसरी तरफ मेले में 3 दिनों तक भंडारों का आयोजन किया गया, जिसका सोलन शहर में आने वाले लोगों ने खूब आनंद उठाया.

Shoolini Mela Solan ends.
माता शूलिनी.

ये भी पढे़ं: Shoolini Mela Solan: सदियों पुराना है मां शूलिनी मेले का इतिहास, बघाट रियासत की कुलदेवी हैं माता

सोलन: रविवार को राज्य स्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले का समापन हो गया है. माता शूलिनी तीन दिन तक अपनी बड़ी बहन दुर्गा के पास रुकने के बाद फिर वापस अपने मंदिर लौट आई हैं. जिस तरह से माता शोभायात्रा के दौरान पालकी में सवार होकर अपनी बहन के घर गई थीं, उसी तरह माता देर रात पालकी में सवार होकर अपने मंदिर लौट आई हैं. 1 साल के बाद माता शूलिनी का मिलन अपनी बड़ी बहन दुर्गा से हुआ है.

राज्यपाल ने की मेले में शिरकत: राज्य स्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले के समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जहां उन्होंने माता शूलिनी पीठम में सबसे पहले माता रानी की पूजा अर्चना की और उसके बाद उन्होंने ठोडो मैदान सोलन में सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर मुख्य कलाकार रहे, जिन्होंने कई गानों से लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और नगर निगम सोलन की मेयर और सभी पार्षदों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का सोलन पहुंचने पर स्वागत किया. तीन दिवसीय इस मेले में कई खेल प्रतियोगिताएं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें आकर्षण का केंद्र ठोडा नृत्य, दंगल, कबड्डी और महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता रही.

Shoolini Mela Solan ends.
अपने मंदिर वापस लौटी मां शूलिनी.

सीएम ने की मेले को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की घोषणा: इस दौरान बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने अपनी दुकानें मेले में सजाई थी. हालांकि बारिश की वजह से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना इन 3 दिनों में करना पड़ा. बहरहाल अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मेले को राष्ट्रीय स्तर का आयोजित करने की घोषणा कर चुके हैं. मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए गए थे. वहीं, पुलिस प्रशासन के करीब 500 जवान मेले में तैनात थे. उनके साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स ने भी बेहतर कार्य किया. वहीं, दूसरी तरफ मेले में 3 दिनों तक भंडारों का आयोजन किया गया, जिसका सोलन शहर में आने वाले लोगों ने खूब आनंद उठाया.

Shoolini Mela Solan ends.
माता शूलिनी.

ये भी पढे़ं: Shoolini Mela Solan: सदियों पुराना है मां शूलिनी मेले का इतिहास, बघाट रियासत की कुलदेवी हैं माता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.