ETV Bharat / state

सेब आढ़ती से धोखाधड़ी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, मालेगांव से दो आरोपी गिरफ्तार - solan current news

सोलन सब्जी मंडी में आढ़ती से सेब खरीद मामले में पेमेंट न करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के मालेगांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आढ़ती से लाखों का सेब खरीद कर बिना पेमेंट किए रफू चक्कर हो गए थे.

आरोपी
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 6:31 PM IST

सोलन: सब्जी मंडी से लाखों के सेब लेकर गायब हुए दो शातिरों को शिमला क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने महाराष्ट्र के मालेगांव से गिरफ्तार किया है. एसआईटी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर सोलन सब्जी मंडी लाई, जहां आरोपियों से पूछताछ की गई.

जानकारी के अनुसार, एसआईटी टीम ने मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में टीम ने शेख शाखे नाम के शातिर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद सलीम सितंबर महीने में सोलन की शॉप नंबर 60 के आड़ती से करीब 52 लाख के सेब खरीदे थे.

दोनों आरोपी
पकड़े गए आरोपी.

आढ़ती ने आरोपी से कुछ पैसे वसूल लिए थे और बाकी बचे हुए पैसे देने के लिए आरोपी आनाकानी कर रहा था. आढ़ती ने सोलन में पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने शिकायत के बाद टीम बनाकर दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र के मालेगांव में दबोचा.

शिकायतकर्ता विक्की चौहान ने बताया कि उसने आसिफ ट्रेडर मालेगांव के साथ इस सेब सीजन में 52 लाख रुपये का कारोबार किया था. इसमें से आढ़ती को केवल 26 लाख रुपये की पेमेंट हुई थी और बाकि के पैसे देने से आरोपी आनाकानी कर रहा था.

सोलन: सब्जी मंडी से लाखों के सेब लेकर गायब हुए दो शातिरों को शिमला क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने महाराष्ट्र के मालेगांव से गिरफ्तार किया है. एसआईटी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर सोलन सब्जी मंडी लाई, जहां आरोपियों से पूछताछ की गई.

जानकारी के अनुसार, एसआईटी टीम ने मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में टीम ने शेख शाखे नाम के शातिर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद सलीम सितंबर महीने में सोलन की शॉप नंबर 60 के आड़ती से करीब 52 लाख के सेब खरीदे थे.

दोनों आरोपी
पकड़े गए आरोपी.

आढ़ती ने आरोपी से कुछ पैसे वसूल लिए थे और बाकी बचे हुए पैसे देने के लिए आरोपी आनाकानी कर रहा था. आढ़ती ने सोलन में पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने शिकायत के बाद टीम बनाकर दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र के मालेगांव में दबोचा.

शिकायतकर्ता विक्की चौहान ने बताया कि उसने आसिफ ट्रेडर मालेगांव के साथ इस सेब सीजन में 52 लाख रुपये का कारोबार किया था. इसमें से आढ़ती को केवल 26 लाख रुपये की पेमेंट हुई थी और बाकि के पैसे देने से आरोपी आनाकानी कर रहा था.

Intro:सेब कारोबार की 26 लाख की हेराफेरी पर महाराष्ट्र से दो गिरफ्तार

सोलन सब्जी मंडी से सेब लेकर गायब हुए व्यक्ति को शिमला की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने दो शातिरों को महाराष्ट्र मालेगांव से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच शिमला एसआईटी की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सोलन सब्जी मंडी लाई है। जहा पर टीम उससे कड़ी पूछताछ करने में जुट हुई है।

Body:जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने सोलन में दर्ज दो मामलों में मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है उस पर 80 हजार रुपए की ठगी का आरोप है जबकि ठगी के अन्य एक मामले में टीम ने शेख शाखे नाम के शातिर को भी गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि मोहम्मद सलीम ने बीते माह सोलन के शॉप नंबर 60 के आड़ती से करीब 52 लाख के सेब खरीदे। इसमें से आरती उससे कुछ पैसे ही वसूल कर चुका था जबकि वह बाकी बची रकम देने के लिए आनाकानी कर रहा था। इसके पश्चात आड़ती ने इस संदर्भ में सोलन में मामला दर्ज करवाया। लेकिन सेब से संबंधित ठगी का मामला होने के कारण इसे क्राइम ब्रांच की एसआईटी को सौंपा दिया गया। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मालेगाव पहुंचकर इन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।

Conclusion:
मामले की शिकायत करता विक्की चौहान ओर उनके सहयोगी ने बताया कि उसने आसिफ ट्रेडर मालेगाव के साथ ही सेब सीजन में करीब 52 लाख रुपयों का कारोबार किया था। इसमें से उसे केवल 26 लाख रुपए वापस मिले शेष बचा पैसा ना मिलने के चलते उसने पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जिसके पश्चात एसआईटी की टीम ने आरोपी शेख शाखॆ और उसके साथी को मालेगाव से गिरफ्तार किया है। उन्होंने पुलिस की एसआईटी टीम का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस कार्रवाही से भविष्य मे अन्य व्यापारियों को भी सबक मिला है। ......बाईट....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.