सोलन: गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लगातार ग्रामीण सड़कों पर उतर रहे हैं. वहीं, गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि वह गग्गल एयरपोर्ट को दूसरे नजरिए से देखते हैं. उन्होंने कहा कि देश की आबादी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार होने से कांगड़ा को लाभ मिलेगा साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
आए दिन हिमाचल बन रहा उड़ता हिमाचल
शांता कुमार ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश का नौजवान निराश हो रहा है और परेशान होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा है. हिमाचल लगातार उड़ता पंजाब की तरह उड़ता हिमाचल बन रहा है, उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए हमें बड़े-बड़े उद्योग और विस्तारीकरण करने की बहुत जरूरत है और नशे का प्रकोप युवाओं को बर्बाद कर रहा है.
प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या
शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या की तरफ सरकार और समाज को ध्यान देने की जरूरत है. सरकार को रोजगारी की समस्या दूर करने के लिए सबसे पहले रोजगार देना बहुत जरूरी है. शांता कुमार ने कहा कि 1190 पटवारी की पोस्ट के लिए 3 लाख 20 हज़ार उम्मीदवार इस बार आए थे, इन लोगों को रोजगार कौन देगा. इसके लिए एक ही उपाय है कि हिमाचल में और उद्योग लगाए जाएं. जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: 20 सालों के बाद आयोजित हुई देवता डोम सन्नाटा गुठाण की जातर, देवलुओं ने किया पारंपरिक नृत्य