नालागढ़: अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है और संक्रमितों की मौत भी हो रही है. अभी हाल ही में उपमंडल के बगलैहड़ पंचयात में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
बगलैहड़ पंचायत में हुई बैठक
बुधवार नालागढ़ के उपमंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने बगलैहड़ पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया. इसमें सभी पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. उपमंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने लोगों से कोविड टीका लगवाने की अपील की है. साथ है लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है.
जागरूकता रैली
एसडीएम की अगुवाई में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई. महेंद्र पाल गुर्जर ने उन घरों मे भी जाकर लोगों को जागरूक किया जिनके यहां कोरोना से किसी सदस्य की मौत हुई है. उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन न करने और सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 17 मई तक स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाएं, यूजी एग्जाम भी पोस्टपोन