ETV Bharat / state

सोलन के भूमती के जनमंच में सरवीण चौधरी ने सुनी जनसमस्याएं, 45 शिकायतों का मौके पर निपटान - सोलन न्यूज

टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी ने भूमती में आयोजितजनमंच में लोगों की जनसमस्याओं को सुना. सरवीण चौधरी ने कहा कि नमंच मील का पत्थर साबित हो रहा है. एक ही छत के नीचे लोगों की समस्या का हो रहा निपटान.

Sarveen Choudhary led janmanch organised in arki solan
भूमती के जनमंच में सरवीण चौधरी ने सुनी जनसमस्याएं
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 5:43 PM IST

सोलनः जिला के अर्की में अटल आदर्श वरिष्ठ विद्यालय भूमती में 16वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को आयोजित इस जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री हिमाचल सरकार सरवीण चौधरी ने की.

अर्की में आयोजित जनमंच में 62 शिकायतें दर्ज की गई. जिसमें से 45 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द सुलझाने के दिशा निर्देश दिए हैं. जनमंच के दौरान में पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं के ज्यादा मामले देखने को मिले.

वीडियो रिपोर्ट.

टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि भूमती में आयोजित जनमंच में करीब 50 हैंडीकैप्ड लोगों ने अपने इलाज करवा कर कार्ड बनाए गए. जब जनमंच की बात आती है तो हर एक विभाग अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को समय रहते निपटा लेते हैं, जिससे जनमंच में उनके विभाग का मुद्दा ना आए.

ये भी पढ़ेंः मनाली में गिरे बर्फ के फाहे, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी

सरवीण चौधरी ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार की चलाई गई एक ऐसा मील का पत्थर है, जहां लोगों के घर द्वार जाकर समस्याओं का निपटारा किया जाता है. इस जनमंच में पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद राम शर्मा, भाजपा नेता रत्न पाल, डीसी सोलन केसी चमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा मौजूद रहे.

सोलनः जिला के अर्की में अटल आदर्श वरिष्ठ विद्यालय भूमती में 16वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को आयोजित इस जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री हिमाचल सरकार सरवीण चौधरी ने की.

अर्की में आयोजित जनमंच में 62 शिकायतें दर्ज की गई. जिसमें से 45 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द सुलझाने के दिशा निर्देश दिए हैं. जनमंच के दौरान में पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं के ज्यादा मामले देखने को मिले.

वीडियो रिपोर्ट.

टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि भूमती में आयोजित जनमंच में करीब 50 हैंडीकैप्ड लोगों ने अपने इलाज करवा कर कार्ड बनाए गए. जब जनमंच की बात आती है तो हर एक विभाग अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को समय रहते निपटा लेते हैं, जिससे जनमंच में उनके विभाग का मुद्दा ना आए.

ये भी पढ़ेंः मनाली में गिरे बर्फ के फाहे, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी

सरवीण चौधरी ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार की चलाई गई एक ऐसा मील का पत्थर है, जहां लोगों के घर द्वार जाकर समस्याओं का निपटारा किया जाता है. इस जनमंच में पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद राम शर्मा, भाजपा नेता रत्न पाल, डीसी सोलन केसी चमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा मौजूद रहे.

Intro:hp_sln_03_janmnch_arki_bhumti_avb_10007

HP#solan# arki# 16th janmanch# TCP Minister Sarveen Chaudhary # Jairam Sarkar


भूमती में आयोजित जनमंच में 62 शिकायतों में से 45 का किया गया मौके पर निपटारा..... टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी ने सुनी जनसमस्याएं

■ सरवीण बोली जनमंच हो रहा है मील का पत्थर साबित एक ही छत के नीचे लोगों की समस्या का हो रहा निपटान
■ जनमंच को लेकर विभाग दिखा रहे है चुस्ती....

जिला सोलन के अर्की भूमती के अटल आदर्श वरिष्ठ विद्यालय में आयोजित 16वें जनमंच का आयोजन किया गया, जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री हिमाचल सरकार सरवीण चौधरी ने की,सरवीण चौधरी ने प्रदर्शनियों का अवलोकन कर जनमंच की शुरुआत की,उनके साथ इस जनमंच में पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद राम शर्मा, भाजपा नेता रत्न पाल डीसी सोलन के सी चमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा मौजूद रहे।
Body:

जनमंच में लोगों द्वारा 62 शिकायतें आई जिसमें से 45 का मौके पर निपटारा किया गया,बाकी शिकायतों में सम्बंधित विभागों को उन्हें जल्द सुलझाने के दिशा निर्देश दिए है। आज के जनमंच में पानी सड़क, के ज्यादा मामले देखने को मिले। सरवीण चौधरी ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसा मील का पत्थर है, जहां लोगो के घर द्वार जाकर समस्याओं का निपटारा किया जाता है।

Conclusion:स्वास्थ्य सुविधाओं को मौके पर देने में भी भूमती जनमंच ने बनाया रिकॉर्ड.......
टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि भूमती में आयोजित जनमंच में करीब 50 हैंडीकैप्ड लोगों ने अपने इलाज करवा कार्ड बनाये,मंत्री ने कहा कि जहां जनमंच में घर द्वार जाकर लोगो की समस्याओं का निपटारा किया जाता है, वहीं स्वास्थय सुविधाओं को देने में भी आगे बढ़ रहा है,लोग बढ़चढ़ कर जनमंचो में भाग ले रहे हैं।

जनमंच के नाम पर विभाग भी चुस्त......
सरवीण चौधरी ने कहा कि जब जनमंच की बात आती है तो हर एक विभाग अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को जल्दी जल्दी निपटा लेते हैं ताकि जनमंच में उनके विभाग का मुद्दा ना आये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.