सोलन: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि समय-समय पर हाथों को सेनिटाइनज करते रहें. कोरोना काल में सेनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए चोरों ने अब इसकी चोरी करनी शुरू कर दी है. ऐसा ही मामला जिला के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले उपायुक्त कार्यालय सोलन में आया है. डीसी ऑफिस में चोरों ने सेनिटाइजर की चोरी की है.
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस घटना को चोरों ने अंजाम दिया है या फिर किसी शरारती तत्व ने. जिला प्रशासन को मामले का पता चलते ही सीसीटीवी फूटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. बता दें कि डीसी ऑफिस में सभी मंजिलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
घटना का पता तब चला जब गुरुवार सुबह कर्मचारी अपने कार्यालय में पहुंचे तो देखा की दीवार पर लगा डिस्पेंसर नहीं है. खोजबीन की तो देखा की फ्लोर पर बने शौचालय में इसे फैंका गया है, जिसे अब एडीसी के प्रतिक्षालयक कक्ष में रखा गया है.