ETV Bharat / state

इंसानियत अभी जिंदा है! लोगों ने गहरी खाई में गिरी गाय को बचाया, देखें वीडियो

शनिवार को एहसास संस्था की श्वेता डोभाल बाईपास स्थित आश्रय गौशाला के प्रदीप शर्मा व पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट विकास शर्मा व अमर मौके पर पहुंचे और एक जेसीबी मशीन की सहायता से इस गाय को गहरी खाई से बाहर निकाला गया. मौके पर पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट ने जांच में पाया कि इस गाय को दिखाई नहीं देता है. यही कारण रहा कि यह गाय यहां से नीचे गिर गई.

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:20 PM IST

Rescue of a cow that fell in a ditch in Solan, सोलन में गाय का रेस्क्यू
गाय को रेस्क्यू करते हुए

सोलन: इंसानियत अभी जिंदा है और लोगों का जानवरों के प्रति लगाव भी बरकरार है. यह बात सोलन में शनिवार को एक बार फिर साबित हुई. जहां लोगों ने पहाड़ी से नीचे गिरी एक गाय को रेस्कयू किया. दरअसल यहां की बाईपास स्थित सब्जी मंडी के सामने की पहाड़ी से नीचे एक गाय गिर गई. इस गाय पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी.

सब्जी बेचने का काम करने वाले जतिन साहनी ने गाय गिरने की सूचना जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था एहसास व बाईपास स्थित आश्रय गौशाला के संचालकों को दी. जिसके बाद संस्था के माध्यम से जानकारी पशुपालन चिकित्सालय सोलन कर्मचारियों को भी दी गई.

वीडियो.

जतिन साहनी ने बताया कि यह गाय पिछले 2 दिन से यहां पर गिरी हुई थी. स्थानीय लोगों ने इस गाय को यहां से बाहर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण वे इस में असमर्थ साबित हुए. जिसके बाद शनिवार को एहसास संस्था की श्वेता डोभाल बाईपास स्थित आश्रय गौशाला के प्रदीप शर्मा व पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट विकास शर्मा व अमर मौके पर पहुंचे और एक जेसीबी मशीन की सहायता से इस गाय को गहरी खाई से बाहर निकाला गया.

मौके पर पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट ने जांच में पाया कि इस गाय को दिखाई नहीं देता है. यही कारण रहा कि यह गाय यहां से नीचे गिर गई. इसके बाद इस गाय को गौशाला ले जाया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है. गाय को खाई में से निकालने के लिए आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर मदद की.

एहसास संस्था की अध्यक्षा श्वेता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली वह तुरंत अन्य सहयोगियों को लेकर मौके पर पहुंची और खाई में गिरी गाय को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि गाय को दिखाई नहीं देता है जिसके कारण वह खाई में गिर गई थी. उन्होंने बताया कि गाय को अब सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सैनिक सम्माना ने होया सूबेदार रविकांत रा अंतिम संस्कार, 17 डोगरा रेजिमेंट च थे तैनात

सोलन: इंसानियत अभी जिंदा है और लोगों का जानवरों के प्रति लगाव भी बरकरार है. यह बात सोलन में शनिवार को एक बार फिर साबित हुई. जहां लोगों ने पहाड़ी से नीचे गिरी एक गाय को रेस्कयू किया. दरअसल यहां की बाईपास स्थित सब्जी मंडी के सामने की पहाड़ी से नीचे एक गाय गिर गई. इस गाय पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी.

सब्जी बेचने का काम करने वाले जतिन साहनी ने गाय गिरने की सूचना जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था एहसास व बाईपास स्थित आश्रय गौशाला के संचालकों को दी. जिसके बाद संस्था के माध्यम से जानकारी पशुपालन चिकित्सालय सोलन कर्मचारियों को भी दी गई.

वीडियो.

जतिन साहनी ने बताया कि यह गाय पिछले 2 दिन से यहां पर गिरी हुई थी. स्थानीय लोगों ने इस गाय को यहां से बाहर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण वे इस में असमर्थ साबित हुए. जिसके बाद शनिवार को एहसास संस्था की श्वेता डोभाल बाईपास स्थित आश्रय गौशाला के प्रदीप शर्मा व पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट विकास शर्मा व अमर मौके पर पहुंचे और एक जेसीबी मशीन की सहायता से इस गाय को गहरी खाई से बाहर निकाला गया.

मौके पर पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट ने जांच में पाया कि इस गाय को दिखाई नहीं देता है. यही कारण रहा कि यह गाय यहां से नीचे गिर गई. इसके बाद इस गाय को गौशाला ले जाया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है. गाय को खाई में से निकालने के लिए आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर मदद की.

एहसास संस्था की अध्यक्षा श्वेता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली वह तुरंत अन्य सहयोगियों को लेकर मौके पर पहुंची और खाई में गिरी गाय को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि गाय को दिखाई नहीं देता है जिसके कारण वह खाई में गिर गई थी. उन्होंने बताया कि गाय को अब सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सैनिक सम्माना ने होया सूबेदार रविकांत रा अंतिम संस्कार, 17 डोगरा रेजिमेंट च थे तैनात

Intro:
इंसानियत अभी जिंदा है और लोगों का जानवरों के प्रति लगाव भी बरकरार... वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

■ 100 फुट गहरी खाई में गिरी गाय, मदद को लोगों ने ऐसे दिखाई इंसानियत

■ अंधी गाय के लिए मसीहा बनी सोलन की एहसास संस्था


इंसानियत अभी जिंदा है और लोगों का जानवरों के प्रति लगाव भी बरकरार है। यह बात सोलन में शनिवार को एक बार फिर साबित हुई। दरअसल यहां की बाईपास स्थित सब्जी मंडी के सामने की पहाड़ी से नीचे एक गाय गिर गई। इस गाय पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी। सब्जी बेचने का कार्य करने वाले जतिन साहनी ने गाय गिरने की सूचना जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था एहसास व बाईपास स्थित आश्रय गौशाला के संचालकों को दी। जिसके बाद संस्था के माध्यम से जानकारी पशुपालन चिकित्सालय सोलन कर्मचारियों को भी दी गई।


Body:जतिन साहनी ने बताया कि यह गाय पिछले 2 दिन से यहां पर गिरी हुई है। स्थानीय लोगों ने इस गाय को यहां से बाहर निकालने की काफी कोशिश की। लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण वे इस में असमर्थ साबित हुए। जिसके बाद शनिवार को एहसास संस्था की श्वेता डोभाल बाईपास स्थित आश्रय गौशाला के प्रदीप शर्मा व पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट विकास शर्मा व अमर मौके पर पहुंचे और एक जेसीबी मशीन की सहायता से इस गाय को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। मौके पर पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट ने जांच में पाया कि इस गाय को दिखता नहीं है। यही कारण रहा कि यह गाय यहां से नीचे गिर गई। इसके बाद इस गाय को गौशाला ले जाया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है और वहीं पर इसे रखा जाएगा। गाय को खाई में से निकालने के लिए आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर मदद की।

Conclusion:

एहसास संस्था की अध्यक्ष श्वेता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली वह तुरंत अन्य सहयोगियों को लेकर मौके पर पहुंची और खाई में गिरी गाय को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि गाय को दिखाई नहीं देता है जिसके कारण वह खाई में गिर गई थी। उन्होंने बताया कि गाय को अब सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.