सोलन : जिला से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 115 व्यक्तियों के नमूने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए थे, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि इन 115 सैंपल्स में से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ से 34 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी से 58 सैम्पल भेजे गए थे, इन 58 सैम्पल में से 49 सैम्पल वर्किंग वूमेन हॉस्टल, 7 ठाकुर अस्पताल तथा 2 विवेक अस्पताल से भेजे गए थे. उन्होंने कहा कि 01 सैम्पल उपचाराधीन कोविड-19 रोगी का था जिसे पुनर्जांच के लिए भेजा गया था. 22 रक्त नमूने उन छात्रों के हैं जो वाराणसी, उत्तर प्रदेश से परवाणु पंहुचे थे.
डॉ. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें. इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना आवश्यक है.