सोलन: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में लगे कर्फ्यू का असर अब किसानों पर भी बरस रहा है. कर्फ्यू के चलते किसानों की फसल खेतों से सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही. जिला सोलन सहित सिरमौर जिला में भी मटर की फसल तैयार है, लेकिन कर्फ्यू के कारण किसानों को खेतों से मटर की फसल सब्जी मंडी तक लाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिला सोलन में धारा 144 लगी है. जिस कारण किसानों को परिवहन सुविधा नही मिल पा रही है. किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए सोलन सब्जी मंडी ने अब निर्णय लिया है, जिस के चलते किसानों की फसल सब्जी मंडी तक पहुंच पाएगी. किसानों के लिए एक अच्छी खबर है, किसान अपनी तैयार मटर की फसल को सब्जी मंडी तक पहुंचा सकेंगे.
सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि अगर किसान सब्जी मंडी के लिए अपनी उत्पाद लाना चाहते है, तो वह इसकी सूचना संबंधित आढ़ती या फिर व्यापारी को दें, जोकि संबंधित क्षेत्र के लिए परिवहन व्यवस्था कर गाड़ी का पास तैयार करेंगी. इसमें किसान अपने उत्पाद को सब्जी मंडी ला सकता है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से भी बहुत कम सब्जियां यहां पहुंच रही है, इसके अलावा यहां से भी बाहरी राज्यों के लिए बहुत कम गाड़ी जा रही है. इससे आढ़तियों को भी नुकसान हो रहा है.
रविंद्र शर्मा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपने संबंधित आढ़ती से संपर्क में रहें ताकि उन्हें उनकी मटर की फसल के पैसे भी ऑनलाइन ही मिल जाए. उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि किसानों के लिए सब्जी मंडी सोलन प्रशासन किसी भी तरह की सुविधा नहीं होने देगा.
जानकारी के अनुसार जिला सोलन सहित सिरमौर जिला में मटर की फसलें पूरी तरह से तैयार है, लेकिन किसान उन्हे सब्जी मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, लेकिन अब किसान खेतों से सब्जी मंडी तक अपनी फसल को पहुंचा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने दिया 15 लाख रुपये का दान