ETV Bharat / state

पहली बारिश में ही PWD को 15 लाख का नुकसान, आगामी दिनों के लिए विभाग हुआ मुस्तैद

मानसून के प्रदेश में दस्तक देते ही भूस्खलन का दौर भी शुरू हो गया है. सोलन जिला में मानसून के शुरुआती दिनों में ही पीडब्ल्यूडी विभाग को 10-15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि विभाग ने मानसून सीजन को देखते हुए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

land slide in solan
land slide in solan
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:07 PM IST

सोलन: हिमाचल में मानसून सक्रिय हो चुका है. मानसून आते ही प्रदेश में भूस्खलन होने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, जिसके चलते हर साल सड़कों पर मलबा गिरने और ढंगे गिरने से लोकनिर्माण विभाग को लाखों का नुकसान होता है.

इस साल भी समय पर मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है. शुरुआती बारिश के दिनों में ही पीडब्ल्यूडी विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते लोकनिर्माण विभाग को 10-15 लाख का नुकसान हुआ है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि सड़कों पर भूस्खलन होने और ढंगे गिरने से विभाग को ये नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश के सीजन में हर वर्ष इस तरह की दिक्कतें सामने आती हैं, लेकिन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.

मानसून के दौरान वाहनों पर की आवाजाही ना रुके इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है और आने वाले दिनों में अगर इस तरह की दिक्कत सामने आती है, तो विभाग तीन जेसीबी मशीन के अतिरिक्त प्राइवेट जेसीबी को भी इस्तेमाल में लाएगा, जिससे इन दिनों में लोगों की सुविधा के लिए सड़कों को खोला जा सके.

पढ़ें: हमीरपुर में बाहरी राज्यों से प्रतिदिन लौट रहे हैं 500 लोग, प्रशासन पूरी तरह सतर्क

सोलन: हिमाचल में मानसून सक्रिय हो चुका है. मानसून आते ही प्रदेश में भूस्खलन होने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, जिसके चलते हर साल सड़कों पर मलबा गिरने और ढंगे गिरने से लोकनिर्माण विभाग को लाखों का नुकसान होता है.

इस साल भी समय पर मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है. शुरुआती बारिश के दिनों में ही पीडब्ल्यूडी विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते लोकनिर्माण विभाग को 10-15 लाख का नुकसान हुआ है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि सड़कों पर भूस्खलन होने और ढंगे गिरने से विभाग को ये नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश के सीजन में हर वर्ष इस तरह की दिक्कतें सामने आती हैं, लेकिन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.

मानसून के दौरान वाहनों पर की आवाजाही ना रुके इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है और आने वाले दिनों में अगर इस तरह की दिक्कत सामने आती है, तो विभाग तीन जेसीबी मशीन के अतिरिक्त प्राइवेट जेसीबी को भी इस्तेमाल में लाएगा, जिससे इन दिनों में लोगों की सुविधा के लिए सड़कों को खोला जा सके.

पढ़ें: हमीरपुर में बाहरी राज्यों से प्रतिदिन लौट रहे हैं 500 लोग, प्रशासन पूरी तरह सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.