ETV Bharat / state

महंगाई तोड़ रही आम आदमी की कमर, अंधभक्त अस्पताल में करवाएं इलाज: राठौर

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 5:29 PM IST

देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इन दिनों मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन सरकार उसे ही कमजोर करने में लगी हुई है.

photo
फोटो

सोलन: देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. निम्न वर्ग के साथ साथ मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी घर चलाना मुश्किल हो चुका है. इन दिनों मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो रहा है. ये बात आज सोलन पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में लगातार डीजल पेट्रोल (Diesel Petrol) के दाम बढ़ने से आम लोग परेशान हैं.

अंधभक्त अस्पताल जाकर करवाएं अपना इलाज

राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इसी के चलते कांग्रेस लगातार प्रदेश के हर जिले में जन आक्रोश रैलियां कर रही है. वहीं, उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार का पक्ष लेने वाले लोगों को अंधभक्त करार देते हुए कहा कि वे लोग अपना मानसिक इलाज अस्पताल जाकर करवाएं.

वीडियो

किसान देश की रीढ़ की हड्डी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि किसान और बागवान सरकार के गलत फैसलों का शिकार हो रहे हैं. केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं, लेकिन किसानों की बातों को सरकार दर किनार कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन सरकार उसे ही कमजोर करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- टलते-टलते पूरा हुआ ऐतिहासिक शिमला समझौता, हस्ताक्षर के लिए मीडिया कर्मी से उधार लिया गया था पेन

सोलन: देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. निम्न वर्ग के साथ साथ मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी घर चलाना मुश्किल हो चुका है. इन दिनों मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो रहा है. ये बात आज सोलन पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में लगातार डीजल पेट्रोल (Diesel Petrol) के दाम बढ़ने से आम लोग परेशान हैं.

अंधभक्त अस्पताल जाकर करवाएं अपना इलाज

राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इसी के चलते कांग्रेस लगातार प्रदेश के हर जिले में जन आक्रोश रैलियां कर रही है. वहीं, उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार का पक्ष लेने वाले लोगों को अंधभक्त करार देते हुए कहा कि वे लोग अपना मानसिक इलाज अस्पताल जाकर करवाएं.

वीडियो

किसान देश की रीढ़ की हड्डी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि किसान और बागवान सरकार के गलत फैसलों का शिकार हो रहे हैं. केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं, लेकिन किसानों की बातों को सरकार दर किनार कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन सरकार उसे ही कमजोर करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- टलते-टलते पूरा हुआ ऐतिहासिक शिमला समझौता, हस्ताक्षर के लिए मीडिया कर्मी से उधार लिया गया था पेन

Last Updated : Jul 3, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.