नालागढ़/सोलन: हिमाचल प्रदेश प्राईवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन की नालागढ़ इकाई 26 नवंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर प्राईवेट ट्रांसपोर्ट वर्करस, निजी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर एक दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे.
यूनियन के पदाधिकारियों ने नालागढ़ बस अड्डे पर सोमवार को केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के नालागढ़ इकाई के उपाध्यक्ष कमल किशोर, नालागढ़ बस अड्डा परिसर में एकत्रित हुए वहां पर केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने मजदूर विरोधी निर्णय, किसान विरोधी निर्णय वापस लेने, फिक्स टर्म रोजगार के निर्णय को वापस लेने, समान काम के लिए समान वेतन देने, सार्वजनिक क्षेत्रों का विनिवेश व निजीकरण बंद करने, मंहगाई को रोकने के लिए तुंरत कदम उठाने, सभी मजदूरों को पेंशन सुविधा दिए जाने की मार की.
साथ ही एमवी एक्ट में मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव वापस लेने, आंगनबाड़ी मिड डे मिल व आशा वर्करस को नियमित करने, मनरेगा में मजदूरों को दो सौ दिन तक काम देने, स्ट्रीय बेंडरस एक्ट को सख्ती से लागू करने समेत 18 सूत्रीय मांगे पूरा करने की केंद्र सरकार से मांग रखी. बाद में यूनियन के पदाधिकारियों ने श्रम विभाग के नालागढ़ कार्यालय में स्थित निरीक्षक के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया.
ये भी पढ़ें- ऊना में जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- कंडाघाट में मजदूरों के शेड में लगी आग, बड़ा हादसा टला