सोलन: प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में जिला सोलन में दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना से मरने वाले पहले मामले में 63 वर्षीय व्यक्ति है. ये व्यक्ति सोलन का रहने वाला था, जिसकी आईजीएमसी शिमला में मौत हुई है. उक्त व्यक्ति किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त था. बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे सोलन से शिमला रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, दूसरे मामले में एक गर्भवती महिला की कोरोना से मौत हुई है. जानकारी के अनुसार महिला इलाज के ईएसआई परवाणु में उपचाराधीन थी. यहां तबीयत बिगड़ने पर गर्भवती महिला को एमएमयू अस्पताल शिफ्ट किया गया, लेकिन हालत खराब होने के चलते महिला की मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन महिला का कोविड टेस्ट लिया, जोकि अब पॉजिटिव पाया गया है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि करीब 140 लोगों में से 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से 11 मामले सोलन से, 4 बद्दी, 17 नालागढ़, 1 एमएमयू और 12 मामले परवाणु से सामने आए हैं.
इनमें से 15 मामले डायरेक्ट कॉंटेक्ट के आधार पर, 19 मामले खांसी जुखाम बुखार के फ्लू के कारण, 4 गर्भवती महिलाएं, 2 बाहरी राज्यों से लौटे व्यक्ति और 4 रैंडम सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना संक्रमण के 1840 जबकि एक्टिव मामले 500 हो चुके हैं. वहीं, जिला में कोरोना से 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोविड के 316 नए मामले, 63 लोगों की हुई मौत