सोलन: जिला सोलन में 14 फरवरी को कोरोना काल के बीच पोलियो अभियान चलाया जाने वाला है. जिसमें जिला के करीब 85,000 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
14 फरवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीसी सोलन केसी चमन ने एहतियात जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी को करीब 84204 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी. जिसमें बैठक भी आयोजित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में 0 से लेकर 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी.
जिला में 440 बूथ स्थापित
उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर जिला में करीब 440 बूथ स्थापित किए गए हैं जिला के विभिन्न प्रवेश स्थानों पर 6 ट्रांजिट बूथ स्थापित किए जाएंगे ताकि विभिन्न क्षेत्रों अथवा अन्य राज्यों से आने वाले बच्चों को भी पोलियो ड्रॉप्स अप्लाई जा सके. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से यहां रह रहे बच्चे, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कामगारों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए 88 टीमें भी गठित की गई है.
कोरोना महामारी में एहतियात का रखा जाएगा पूरा ध्यान
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा जिन क्षेत्रों को प्लस पोलियो अभियान के लिए चिन्हित किया गया है. उन क्षेत्रों सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत भीड़ इकट्ठी न हों इसका भी पूरा ध्यान रखने के लिए सम्बंधित टीम को निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए चिन्हित की गई जगह में सेनेटाइजेशन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत