सोलन: हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला बीती रात जिला सोलन के परवाणू का है, जहां किसी अज्ञात शख्स ने युवक के गले पर एक तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
मृतक की पहचान हरि राम राणा गांव धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है. वहीं, लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक यहीं के एक उद्योग में काम करता था और परवाणू में ही रहता था.
बताया जा रहा है कि करीब 7 बजे शाम मृतक की पत्नी प्रोमिला देवी से आखिरी बार बात हुई थी और उसके बाद मृतक का मोबाइल बंद आ रहा था. वह अपने परिवार के साथ सेक्टर 4 में रहता था. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ व्यक्ति को रास्ते मे पड़ा देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सेक्टर-4 के रहने वाले हरिराम राणा की बीती रात को श्मशान के रास्ते पर ठेके के पास किसी ने हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: परवाणू में हिमुडा की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा