सोलन: बेंगलुरु से विशेष ट्रेन में हिमाचलवासी ऊना पहुंचे. 800 हिमाचलियों में से 59 लोग सोलन के रहने वाले हैं. इन सभी को बद्दी स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
बुधवार शाम 59 लोगों को पुलिस सुरक्षा के बीच ऊना से हिमाचल पथ परिवहन निगम की 5 बसों में बद्दी पहुंचाया गया. यहां पर मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही क्वारंटाइन सेंटर में प्रवेश दिया गया.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते कर्नाटक में सैकड़ों हिमाचली फंसे हुए थे, जिन्हें बुधवार को विशेष ट्रेन से ऊना लाया गया. इनमें से जिला सोलन के रहने वाले 59 लोगों को बद्दी के इंडोर स्टेडियम में बनाए गए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. यहां पर ये लोग अगले 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा.
जानकारी देते हुए बीबीएनडीए के डिप्टी सीइओ सुधीर कुमार ने कहा कि बेंगलुरु से ऊना विशेष ट्रेन से पहुंचे सोलन के 59 लोगों को बद्दी इंडोर स्टेडियम में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इन सभी के टेस्ट करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इनके रहने खाने का पूरा इंतजाम कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोलन में 21 कोरोना सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव, मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए 163 सैंपल