सोलन: कोरोना काल में जिला के सबसे बड़े अस्पताल क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की इन दिनों हालत खस्ता नजर आ रही है. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सीटी स्कैन और एक्स-रे की मशीनें पिछले करीब 7-8 महीनों से खराब पड़ी है.
अस्पताल में आने वाले लोगों को मजबूरी में अस्पताल के बाहर जाकर महंगे दामों पर सीटी स्कैन और एक्स-रे करवाना पड़ रहा है. कई बार लोग इस विषय को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन के पास जा चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का एक ही जवाब होता है कि मशीनें खराब हैं, इन्हें जल्द ठीक किया जाएगा.
मशीनें करीब 20 साल पुरानी हैं
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक्स-रे और सीटी स्कैन की मशीनें करीब 20 साल पुरानी हैं. कई बार इन मशीनों को ठीक भी करवाया जा चुका है, लेकिन अब इन मशीनों की हालत यह हो चुकी है कि यह ठीक होने की हालत में नहीं हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कई बार इस बारे में उच्च स्तर भी बताया गया है, लेकिन अभी नई मशीन नहीं आ पाई है.
करीब 6 से 8 महीनों में यह बंद पड़ी हुई हैं
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल में आने से पहले अस्पताल में एक्स-रे और सिटी स्कैन की मशीनें खराब पड़ी हैं. इस बारे में विशेषज्ञ से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि एक्स-रे की मशीन 20 साल पुरानी है. वहीं, सीटी स्कैन की मशीन भी 15 साल पुरानी है. दोनों ही मशीनों की हालत खस्ता है और करीब 6 से 8 महीनों में यह बंद पड़ी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है और जल्द ही क्षेत्रीय अस्पताल में एक्स-रे और सीटी स्कैन की मशीनें लगा दी जाएंगी, जिससे लोगों को भी राहत मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार