सोलन: उपमंडल नालागढ़ में आवारा गोवंश के कारण आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति घायल हो जाता है. वहीं, कई बार आवारा पशुओं को बचाते-बचाते बड़े हादसे के शिकार हो जाते हैं. वहीं, एक तरफ जहां आवारा गोवंश के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर यह किसानों की फसलों को भी निशाना बना रहे हैं.
उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि उपमंडल में करीब 20 पशु शालाएं चल रही हैं और बढ़ते गौवंश के कारण उसमें जगह कम पड़ती जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे पशुओं को सड़कों पर ना छोड़कर उनका सही रख-रखाव करें. जिससे सड़कों पर बढ़ रहे गौवंश की वृद्धि में कुछ हद तक कमी आ सके.
वहीं, गौ सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि नालागढ़ के हांडा कुंडी में गौसदन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसका कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. इस गौ सदन के खुलने से नालागढ़ व आस पास के क्षेत्र के आवरा पशुओं को रखा जाएगा, जिससे लोगों को आवरा गौवंश से निजात मिल सके.
उन्होंने स्थानीय पुलिस से आग्रह किया है कि रात के अंधेरे में इन पशुओं को छोड़ने वालों पर नकेल कसी जाए और ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.