सोलन: ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को लेकर जिला परिषद कैडर कर्मचारी/अधिकारी पेन डाउन स्ट्राइक (pen down strike in solan)पर चले गए. पंचायत कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल पर जाने से पंचायतों में कामकाज ठप पड़ गया.मंगलवार को विकास खंड सोलन कार्यालय परिसर में पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारी/अधिकारी महासंघ विकास खंड सोलन इकाई के BDO कार्यालय के बाहर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार से मागों को जल्द पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
22 साल में नहीं निकला हल: जिला सोलन जिला परिषद कैडर कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ की जिला उपाध्यक्ष रेखा रानी और राजेश ठाकुर ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सचिव, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक (जिला परिषद कैडर अधिकारी/कर्मचारी) पिछले 22 वर्षों से ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय की मांग उठा रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश फूड कमीशन के चेयरमैन और सेक्रेटरी के बीच हाथापाई