सोलन: विस अध्यक्ष राजीव बिंदल को चुनाव आयोग का नोटिस आने के बाद पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है. राठौर ने कहा कि सिरमौर में भाजपा खुलकर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, जिस पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.
पीसीसी चीफ ने कहा का इतिहास में ये पहली बार है कि किसी विधानसभा अध्यक्ष को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया हो. उन्होंने कहा कि बिंदल अपने पद की गरिमा को बनाए रखने में असफल रहे हैं. इसके लिए उन्हें अपने पद से इस्तिफा दे देना चाहिए.
कुलदीप राठौर ने कहा हैरानी की बात है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी सीएम जयराम ठाकुर बिंदल की पैरवी नजर करते आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने मंत्री महेंद्र सिंह और कुछ सरकारी अधिकारियों पर भी अचार संहिता की अवहेलना का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले बिंदल पर पच्छाद उपचुनाव में बीजेपी की बैठक में शामिल होने का आरोप लगा था, जिसके खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी.