ETV Bharat / state

हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:38 PM IST

परवाणु-शिमला फोरलेन पर चंडीगढ़ से शिमला का सफर खतरों से भरा हो गया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कई ऐसे कई ब्लैक स्पोट हैं, जहां लगातार वाहनों की दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन के समीप शमलेच के पास पिछले 3 महीनों में करीब 41 वाहन पलट चुके हैं.

Parwanoo-Shimla Fourlane is courting accidents at samlech solan
हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन

सोलनः परवाणु-शिमला फोरलेन पर चंडीगढ़ से शिमला का सफर खतरों से भरा हो गया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कई ऐसे कई ब्लैक स्पोट हैं, जहां लगातार वाहनों की दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन के समीप शमलेच के पास पिछले 3 महीनों में करीब 41 वाहन पलट चुके हैं. हालांकि इन सभी सड़क हादसों में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान

लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने भी इसका कड़ा संज्ञान लिया है. प्रशासन ने इस मामले में फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं. यदि सड़क के निर्माण में इंजीनियरिंग की त्रुटि है, तो इसे तुरंत दूर करने की बात कही गयी है.

वीडियो.

लगातार दुर्घटना होना चिंताजनकः डीसी सोलन

सोलन के डीसी केसी चमन ने बताया कि शमलेच के पास एक ही स्थान पर लगातार दुर्घटना होना चिंताजनक हैं. 5 फरवरी को फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें इन ब्लैक स्पॉट को लेकर चर्चा की जाएगी, ताकि इन सभी स्थानों को दुर्घटना मुक्त बनाया जा सके.

दुर्घटनाओं को गम्भीरता से नहीं ले रहा फोरलेन प्रशासन

शमलेच के पास तीखे मोड़ की वजह से चालक तेज रफ्तार होने की वजह से वाहन पर नियंत्रण खो रहे हैं. इस वजह से वाहन पलट रहे हैं. एक के बाद एक हो रहे हादसों ने प्रशासन की तो नींद उड़ा दी है, लेकिन फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने इन दुर्घटनाओं को फिलहाल गंभीरता से नहीं लिया है. यही वजह है कि यहां ऐसे कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं, जिससे हादसों को रोका जा सके.

अधिकांश मामलों में ओवर स्पीड से हो रही है दुर्घटना

सोलन से चंडीगढ़ की ओर शमलेच के पास टनल की ओर जाने के लिए पुल पार करने के बाद मोड़ काटते ही गाड़ी अचानक पलट जाती है. हालांकि अधिकांश मामलों में ओवरस्पीड ही दुर्घटना का कारण रहा है, लेकिन यहां स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड भी नहीं लगे हैं.

ये भी पढे़ं- राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, भारत के पहले मतदाता ने किया दान

सोलनः परवाणु-शिमला फोरलेन पर चंडीगढ़ से शिमला का सफर खतरों से भरा हो गया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कई ऐसे कई ब्लैक स्पोट हैं, जहां लगातार वाहनों की दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन के समीप शमलेच के पास पिछले 3 महीनों में करीब 41 वाहन पलट चुके हैं. हालांकि इन सभी सड़क हादसों में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान

लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने भी इसका कड़ा संज्ञान लिया है. प्रशासन ने इस मामले में फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं. यदि सड़क के निर्माण में इंजीनियरिंग की त्रुटि है, तो इसे तुरंत दूर करने की बात कही गयी है.

वीडियो.

लगातार दुर्घटना होना चिंताजनकः डीसी सोलन

सोलन के डीसी केसी चमन ने बताया कि शमलेच के पास एक ही स्थान पर लगातार दुर्घटना होना चिंताजनक हैं. 5 फरवरी को फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें इन ब्लैक स्पॉट को लेकर चर्चा की जाएगी, ताकि इन सभी स्थानों को दुर्घटना मुक्त बनाया जा सके.

दुर्घटनाओं को गम्भीरता से नहीं ले रहा फोरलेन प्रशासन

शमलेच के पास तीखे मोड़ की वजह से चालक तेज रफ्तार होने की वजह से वाहन पर नियंत्रण खो रहे हैं. इस वजह से वाहन पलट रहे हैं. एक के बाद एक हो रहे हादसों ने प्रशासन की तो नींद उड़ा दी है, लेकिन फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने इन दुर्घटनाओं को फिलहाल गंभीरता से नहीं लिया है. यही वजह है कि यहां ऐसे कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं, जिससे हादसों को रोका जा सके.

अधिकांश मामलों में ओवर स्पीड से हो रही है दुर्घटना

सोलन से चंडीगढ़ की ओर शमलेच के पास टनल की ओर जाने के लिए पुल पार करने के बाद मोड़ काटते ही गाड़ी अचानक पलट जाती है. हालांकि अधिकांश मामलों में ओवरस्पीड ही दुर्घटना का कारण रहा है, लेकिन यहां स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड भी नहीं लगे हैं.

ये भी पढे़ं- राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, भारत के पहले मतदाता ने किया दान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.