सोलन: हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार चिंतित है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है. प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब ऑक्सीजन प्लांट जल्द स्थापित होने वाला है. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है.
अस्पताल में 180 बिस्तरों को मिलेगी ऑक्सीजन सुविधा
सोलन प्रशासन ने क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह चिन्हित कर ली है. अस्पताल के 180 बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा से जोड़ा जाएगा. इससे कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मदद मिलेगी. क्षेत्रीय अस्पताल अभी तक ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था. यहां जिला सोलन ही नहीं बल्कि सिरमौर व शिमला के कई क्षेत्रों के लोग उपचार के लिए आते हैं.
ऑक्सीजन के नाम पर यहां पर केवल 38 बड़े और 91 छोटे सिलेंडर हैं. इसके अलावा 16 कंस्ट्रेटर हैं. हालांकि कोविड-19 का क्षेत्रीय अस्पताल में नहीं बल्कि एमएमयू अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, लेकिन होम आइसोलेशन में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है.
अर्की और परवाणु में जल्द बनकर तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट
डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि डीआरडीओ के माध्यम से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है. जिसका काम शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि जिला में फिलहाल ऑक्सीजन की संख्या पर्याप्त मात्रा में है. क्षेत्रीय अस्पताल के साथ-साथ जिला सोलन के ईएसआई परवाणु में एक ऑक्सीजन प्लांट जल्द लगाया जाना है. वहीं, अर्की में अंबुजा कम्पनी द्वारा अर्की अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. जिला में लगातार ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. ऐसे में इसकी किल्लत न आए, इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा