ETV Bharat / state

सोलन में 90 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:55 AM IST

सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति को 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. (One person arrested with Charas in Solan)

सोलन में 90 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सोलन में 90 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाए हुए है. ताजा मामला देर शाम सोलन शहर का है, जहां पर पार्क में बैठे चौपाल शिमला के रहने वाले व्यक्ति से पुलिस ने 90 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस को देखकर फेंक दिया लिफाफा: जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस चंबाघाट की तरफ गश्त पर थी. जब टीम शहर के मोहन पार्क पहुंची तो पार्क में गश्त के दौरान वहां बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जेब से एक प्लास्टिक का लिफाफा फेंक दिया. जब पुलिस ने उस लिफाफे को जांच की तो उसमें से चरस बरामद हुई. तोलने पर यह चरस 90 ग्राम पाई गई. पुलिस ने जब व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम व पता रमेश निवासी गांव भाटना चौपाल जिला शिमला व उम्र 42 वर्ष बताई. पुलिस को व्यक्ति ने बताया कि वह किराए के मकान में शामती इलाके में रहता है. पुलिस ने आोरपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही: एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस लगातार सोलन जिले में नशा तस्करों पर नकेल कस रही, ताजा मामले में देर शाम पुलिस ने शिमला चौपाल के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति से 90 ग्राम चरस बरामद की है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : सोलन पुलिस ने नशा तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, एक साथ धरे 6 आरोपी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाए हुए है. ताजा मामला देर शाम सोलन शहर का है, जहां पर पार्क में बैठे चौपाल शिमला के रहने वाले व्यक्ति से पुलिस ने 90 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस को देखकर फेंक दिया लिफाफा: जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस चंबाघाट की तरफ गश्त पर थी. जब टीम शहर के मोहन पार्क पहुंची तो पार्क में गश्त के दौरान वहां बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जेब से एक प्लास्टिक का लिफाफा फेंक दिया. जब पुलिस ने उस लिफाफे को जांच की तो उसमें से चरस बरामद हुई. तोलने पर यह चरस 90 ग्राम पाई गई. पुलिस ने जब व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम व पता रमेश निवासी गांव भाटना चौपाल जिला शिमला व उम्र 42 वर्ष बताई. पुलिस को व्यक्ति ने बताया कि वह किराए के मकान में शामती इलाके में रहता है. पुलिस ने आोरपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही: एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस लगातार सोलन जिले में नशा तस्करों पर नकेल कस रही, ताजा मामले में देर शाम पुलिस ने शिमला चौपाल के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति से 90 ग्राम चरस बरामद की है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : सोलन पुलिस ने नशा तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, एक साथ धरे 6 आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.