सोलन: सोलन में वीरवार को आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक (Solan Zila Parishad Meeting) हंगामेदार रही. कारण यह था की जिला परिषद की पिछली तीन बैठकों से लगातार आ रहे मुद्दों को अभी तक नहीं सुलझाया गया है. इस बात को लेकर जिला परिषद के सभी सदस्यों ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष रमेश ठाकुर और एडीसी सोलन जफर इकबाल के सामने नाराजगी जाहिर की. वहीं, कुछ एक विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद नहीं थे, जिसको लेकर सभी जिला परिषद के सदस्यों ने नदारद रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई करने की बात रखी.
बैठक की जानकारी देते हुए एडीसी सोलन जफर इकबाल (ADC Solan Zafar Iqbal) ने कहा कि आज कुल 55 विषयों पर चर्चा की गई. जिनमें 43 पुराने और 12 नए विषय शामिल थे. इन विषयों में पानी, सड़क और एचआरटीसी से सम्बंधित ज्यादा मसले थे. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी आज बैठक में नहीं आए थे, ऐसे में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. एडीसी ने कहा कि कुछ विषय ऐसे थे, जिनमें बजट का प्रावधान नहीं था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं की लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
बैठक के दौरान सलोगड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने एनएच की जद में आए आम रास्तों को लेकर प्रशासन से जवाब मांगा और एनएच निर्माण के दौरान की जा रही बेतरतीब कटिंग और डंपिंग को लेकर भी अपनी बात बैठक में रखी. मनोज ठाकुर ने कहा कि बैठक में सम्बंधित एनएच के अधिकारियों से आश्वासन मिला है कि जहां-जहां भी सम्भव है, वहां पर आम रास्तों को बचाया जाएगा और नए रास्तों के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी.
बता दें कि सोलन जिला परिषद की बैठक के दौरान एचआरटीसी द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले नए रूट्स, पीने के मुद्दे, सिंचाई की योजनाओं, सड़कों की दयनीय हालत, स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार बारे जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी इस दौरान अधिकारियों से आग्रह किया कि वे बैठक में हिस्सा लेने के बाद बैठक के मुद्दों को गम्भीरता से लें और उन्हें समय से पूरा करें.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुक्खू अचानक दिल्ली रवाना, कैबिनेट विस्तार की भी संभावना