ETV Bharat / state

Note clipping case in Solan , MP की RBI सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से पटियाला की कंपनी ने खरीदा था स्क्रैप - आरबीआई की सिक्योरिटी प्रिंटिंग

(Note clipping case in Solan ) सोलन में अनार की पेटियों में मिली नोटों की कतरन मामले में पुलिस की जांच में अभी तक पता चला है कि पटियाला (पंजाब) की कंपनी ने मध्यप्रदेश स्थित आरबीआई की सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से ऑक्शन में इसे खरीदा था.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 12:37 PM IST

सोलन: (Note clipping case in Solan ) कुछ दिनों पहले अनार की पेटियों में लगातार 3 दिन तक मिली नोटों की कतरन मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि नोटों की कतरन पटियाला की कंपनी ने मध्यप्रदेश के (देवास) स्थित आरबीआई की सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से (RBI Security Printing Press in Dewas) स्क्रैप खरीदा था. पुलिस अब इस मामले में आरबीआई से जानकारी हासिल कर रही है.

ऑक्शन में खरीदा स्क्रैप: एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया (SP Solan Virendra Sharma on note clipping) कि सोलन में अनार की पेटियों में मिले नोटों की कतरन मामले में सोलन पुलिस की एक टीम कुल्लू पहुंची थी , जिसके बाद वहां पर अनार का व्यापार करने वाले आढ़तियों और बागवानों से पूछताछ की गई.पूछताछ में पता लगा कि कतरनें जो अनार की पेटियों में इस्तेमाल की जा रही, वो पटियाला की कंपनी ने ऑक्शन में खरीदी थी.

पटियाला पहुंची सोलन पुलिस: एसपी ने बताया जिसके बाद पुलिस की टीम पटियाला में उस कंपनी के पास (Solan police interrogated in Patiala ) पहुंची और पूछताछ की गई. कंपनी संचालक ने पूछताछ में बताया कि आरबीआई ने टेंडर स्क्रैप के लिए कॉल किए गए थे. पटियाला की कंपनी की तरफ से जो डाक्यूमेंट्स टेंडर दिखाए गए वह सही है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

क्विंटलों के हिसाब से खरीदा था स्क्रैप: पटियाला की कंपनी से कुल्लू के कुछ बागवानों ने क्विंटलों के हिसाब से स्क्रैप खरीदा था. सोलन पुलिस चंडीगढ़ स्थित आरीबीआई के ऑफिस में पता लगाएगी कि मध्यप्रदेश में इस तरह की कोई टेंडर प्रकिया की गई थी. उसी के बाद इस मामले में पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. बता दें कि पंजाब के भटिंडा में अनार की पेटियों में नोटों की कतरन मिलने के बाद सोलन की सब्जी मंडी में कुल्लू से आ रही अनार की पेटियों में लगातार 3 दिन तक नोटों की कतरनें मिली थी.

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश: सोलन में फिर अनार की पेटियों में मिली नोटों की कतरन, नासिक और दिल्ली की पेटियों में नहीं

सोलन: (Note clipping case in Solan ) कुछ दिनों पहले अनार की पेटियों में लगातार 3 दिन तक मिली नोटों की कतरन मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि नोटों की कतरन पटियाला की कंपनी ने मध्यप्रदेश के (देवास) स्थित आरबीआई की सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से (RBI Security Printing Press in Dewas) स्क्रैप खरीदा था. पुलिस अब इस मामले में आरबीआई से जानकारी हासिल कर रही है.

ऑक्शन में खरीदा स्क्रैप: एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया (SP Solan Virendra Sharma on note clipping) कि सोलन में अनार की पेटियों में मिले नोटों की कतरन मामले में सोलन पुलिस की एक टीम कुल्लू पहुंची थी , जिसके बाद वहां पर अनार का व्यापार करने वाले आढ़तियों और बागवानों से पूछताछ की गई.पूछताछ में पता लगा कि कतरनें जो अनार की पेटियों में इस्तेमाल की जा रही, वो पटियाला की कंपनी ने ऑक्शन में खरीदी थी.

पटियाला पहुंची सोलन पुलिस: एसपी ने बताया जिसके बाद पुलिस की टीम पटियाला में उस कंपनी के पास (Solan police interrogated in Patiala ) पहुंची और पूछताछ की गई. कंपनी संचालक ने पूछताछ में बताया कि आरबीआई ने टेंडर स्क्रैप के लिए कॉल किए गए थे. पटियाला की कंपनी की तरफ से जो डाक्यूमेंट्स टेंडर दिखाए गए वह सही है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

क्विंटलों के हिसाब से खरीदा था स्क्रैप: पटियाला की कंपनी से कुल्लू के कुछ बागवानों ने क्विंटलों के हिसाब से स्क्रैप खरीदा था. सोलन पुलिस चंडीगढ़ स्थित आरीबीआई के ऑफिस में पता लगाएगी कि मध्यप्रदेश में इस तरह की कोई टेंडर प्रकिया की गई थी. उसी के बाद इस मामले में पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. बता दें कि पंजाब के भटिंडा में अनार की पेटियों में नोटों की कतरन मिलने के बाद सोलन की सब्जी मंडी में कुल्लू से आ रही अनार की पेटियों में लगातार 3 दिन तक नोटों की कतरनें मिली थी.

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश: सोलन में फिर अनार की पेटियों में मिली नोटों की कतरन, नासिक और दिल्ली की पेटियों में नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.