ETV Bharat / state

सोलन में बच्चा चोर गिरोह की खबर झूठी, ASP ने इलाका वासियों से की ये अपील

मंगलवार को शम्भूनाथ यादव के घर से गये पांचों बच्चों को नालागढ़ के गांव गागूवाल में बने शिव मन्दिर में इन बच्चों को बरामद कर लिया गया है जो बच्चे शिव मन्दिर में ठहरे हुये थे और बच्चों को उनके माता पिता की सुपुर्ददारी पर दे दिया है. एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:20 PM IST

सोलन में बच्चा चोर गिरोह की खबर झूठी

सोलन: नालागढ़ के सीमावर्ती गांव में रहने वाले अप्रवासी मजदूर शम्भूनाथ के पांच बच्चों के बारे में कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई गई कि नालागढ़ में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. जिस पर इसकी जांच करने पर पाया गया कि ऐसी कोई भी बात नहीं है.

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि शम्भूनाथ यादव पुत्र गांव व डाकघर रूद्रपुर थाना हल्दी तहसील व जिला बलिया उप्र हाल किरायेदार मकान मालिक सेवा सिंह गांव कंगनवाल तहसील नालागढ़ अपने सात बच्चों व पत्नी सहित कंगनवाल में रहता है. दिनांक 10.08.2019 को शम्भूनाथ के बच्चे गांव भाटियां में भण्डारा खाने गये थे और रात को घर वापिस नहीं आये थे. दिनांक 11.08.2019 को इसके पांचों बच्चे घर आये और अपने कपड़े बदलकर फिर घर से चले गये थे.

एएसपी बद्दी एनके शर्मा

मंगलवार को शम्भूनाथ यादव के घर से गये पांचों बच्चों को नालागढ़ के गांव गागूवाल में बने शिव मन्दिर में इन बच्चों को बरामद कर लिया गया है जो यह बच्चे शिव मन्दिर में ठहरे हुये थे और बच्चों को उनके माता पिता की सुपुर्ददारी पर दे दिया है इस बारे में जांच की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार ने ससुर-दामाद को साथ में बैठाया, कहा- मेरी और शांडिल की एक ही पार्टी

सोलन: नालागढ़ के सीमावर्ती गांव में रहने वाले अप्रवासी मजदूर शम्भूनाथ के पांच बच्चों के बारे में कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई गई कि नालागढ़ में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. जिस पर इसकी जांच करने पर पाया गया कि ऐसी कोई भी बात नहीं है.

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि शम्भूनाथ यादव पुत्र गांव व डाकघर रूद्रपुर थाना हल्दी तहसील व जिला बलिया उप्र हाल किरायेदार मकान मालिक सेवा सिंह गांव कंगनवाल तहसील नालागढ़ अपने सात बच्चों व पत्नी सहित कंगनवाल में रहता है. दिनांक 10.08.2019 को शम्भूनाथ के बच्चे गांव भाटियां में भण्डारा खाने गये थे और रात को घर वापिस नहीं आये थे. दिनांक 11.08.2019 को इसके पांचों बच्चे घर आये और अपने कपड़े बदलकर फिर घर से चले गये थे.

एएसपी बद्दी एनके शर्मा

मंगलवार को शम्भूनाथ यादव के घर से गये पांचों बच्चों को नालागढ़ के गांव गागूवाल में बने शिव मन्दिर में इन बच्चों को बरामद कर लिया गया है जो यह बच्चे शिव मन्दिर में ठहरे हुये थे और बच्चों को उनके माता पिता की सुपुर्ददारी पर दे दिया है इस बारे में जांच की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार ने ससुर-दामाद को साथ में बैठाया, कहा- मेरी और शांडिल की एक ही पार्टी

Intro:बच्चा चोर गिरोह की खबर झूठी
ए एसपी बद्दी एनके शर्मा ने की इलाका वासियों से की अपील
झूठी अफवाह फैलाने वाले पर की जाएगी कार्रवाई

Body:मामले की जानकारी देते हुए ए एसपी बद्दी एनके शर्मा ने कहा कि आज कुछ लोगों द्वारा नालागढ़ के सीमावर्ती गांव में रहने वाले अप्रवासी मजदूर शम्भूनाथ के पांच बच्चो के बारे में कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई गई कि नालागढ में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है जिस पर इसकी जांच करने पर पाया गया कि शम्भूनाथ यादव पुत्र स्व0 श्री मकसूदन निवासी गांव व डाक0 रूद्रपुर थाना हल्दी तहसील व जिला बलिया उ0प्र0 हाल किरायेदार मकान मालिक सेवा सिंह गांव कंगनवाल तहसील नालागढ अपने सात बच्चों व पत्नी सहित कंगनवाल में रहता है। दिनांक 10.08.2019 को शम्भूनाथ के बच्चे गांव भाटियां में भण्डारा खाने गये थे तथा रात को घर वापिस न आये थे। दिनांक 11.08.2019 को इसके पांचों बच्चे घर आये तथा अपने कपडे बदलकर फिर घर से चले गये थे। आज दिनांक 13.08.2019 को शम्भूनाथ यादव के घर से गये पांचों बच्चों को नालागढ के गांव गागूवाल में बने शिव मन्दिर में इन बच्चों को बरामद कर लिया गया है जो यह बच्चे शिव मन्दिर में ठहरे हुये थे तथा बच्चों को उनके माता पिता की सुपुर्ददारी पर दे दिया है इस बारे में जांच की जा रही है तथा अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है।Conclusion:
BYTE : NK SHARMA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.