ETV Bharat / state

Chail Gangrape Case: चायल दुष्कर्म मामले में गरमाई राजनीति, भाजपा ने सरकार पर लगाए आरोप, स्वास्थ्य मंत्री पर भी उठाए सवाल - स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

सोलन जिले के चायल क्षेत्र में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में अब भाजपा ने प्रदेश सरकार को आडे़ हाथों लेना शुरू कर दिया है. सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की विधानसभा क्षेत्र में दुष्कर्म मामले को लेकर हमला बोला. (MP Suresh Kashyap on Chail Gangrape Case)

चायल दुष्कर्म मामले में गरमाई राजनीति
Chail Gangrape Case
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 2:17 PM IST

सोलन: चायल दुष्कर्म मामला अब गरमाने लगा है. भाजपा ने चायल दुष्कर्म मामले को लेकर कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. जिला सोलन की पर्यटन नगरी चायल में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में लगातार राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

सांसद ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इसे लेकर कांग्रेस सरकार की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है. सोलन विधानसभा क्षेत्र में यह घटना घटी है, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से अपनी विधानसभा में हुए इस कुकृत्य को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. प्रदेश सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में संलिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटना भविष्य में ना हो सके.

भाजपा सोलन मंडल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: वहीं, भाजपा सोलन मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सोलन विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की शर्मनाक घटना पेश आई है, लेकिन अभी तक इसे लेकर उनका कोई भी बयान सामने नहीं आया है. मदन ठाकुर ने कहा कि आखिर क्यों कानून व्यवस्था इस तरह से चरमरा चुकी है. पर्यटन नगरी चायल में साल भर हजारों सैलानी आते हैं, अगर ऐसी घटनाएं सामने आएगी तो हिमाचल प्रदेश में आने से पर्यटकों को भी डर लगेगा. ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस मामले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि सोलन जिले के चायल क्षेत्र में दशहरा उत्सव के दिन 4 युवकों द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, जब महिला अपने पति और परिवार के सदस्यों के साथ काम के बाद अपने क्वार्टर जा रही थी. पीड़ित महिला सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. हालांकि चारों आरोपियों को सोलन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों को अदालत ने 9 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेजा है. चारों आरोपी हिमाचल प्रदेश से ही संबंध रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Chail Gangrape Case: चायल दुष्कर्म मामला, ज्यूडिशियल रिमांड पर चारों आरोपी

सोलन: चायल दुष्कर्म मामला अब गरमाने लगा है. भाजपा ने चायल दुष्कर्म मामले को लेकर कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. जिला सोलन की पर्यटन नगरी चायल में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में लगातार राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

सांसद ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इसे लेकर कांग्रेस सरकार की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है. सोलन विधानसभा क्षेत्र में यह घटना घटी है, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से अपनी विधानसभा में हुए इस कुकृत्य को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. प्रदेश सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में संलिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटना भविष्य में ना हो सके.

भाजपा सोलन मंडल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: वहीं, भाजपा सोलन मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सोलन विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की शर्मनाक घटना पेश आई है, लेकिन अभी तक इसे लेकर उनका कोई भी बयान सामने नहीं आया है. मदन ठाकुर ने कहा कि आखिर क्यों कानून व्यवस्था इस तरह से चरमरा चुकी है. पर्यटन नगरी चायल में साल भर हजारों सैलानी आते हैं, अगर ऐसी घटनाएं सामने आएगी तो हिमाचल प्रदेश में आने से पर्यटकों को भी डर लगेगा. ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस मामले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि सोलन जिले के चायल क्षेत्र में दशहरा उत्सव के दिन 4 युवकों द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, जब महिला अपने पति और परिवार के सदस्यों के साथ काम के बाद अपने क्वार्टर जा रही थी. पीड़ित महिला सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. हालांकि चारों आरोपियों को सोलन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों को अदालत ने 9 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेजा है. चारों आरोपी हिमाचल प्रदेश से ही संबंध रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Chail Gangrape Case: चायल दुष्कर्म मामला, ज्यूडिशियल रिमांड पर चारों आरोपी

Last Updated : Oct 29, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.