ETV Bharat / state

पहाड़ की बेटी बलजीत कौर की सेहत में सुधार, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सरकारी नौकरी दिलवाने का दिया आश्वासन - Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla

पहाड़ की बेटी बलजीत कौर के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है. हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने आज बलजीत कौर के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों से बात कर बलजीत कौर को सरकारी नौकरी दिलवाने का दिया आश्वासन दिया. वहीं, हिमाचल के राज्यपाल ने भी फोन पर बातचीत कर बलजीत का कुशलक्षेम जाना. (mountaineer baljeet kaur health update)

mountaineer baljeet kaur health update
बलजीत कौर के परिजनों से मिले धनीराम शांडिल
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 10:06 PM IST

सोलन: खतरनाक चोटियों में से एक अन्नपूर्णा पीक को बिना ऑक्सीजन फतह करने वाली हिमाचल प्रदेश की बेटी बलजीत कौर के स्वास्थ्य में अब सुधार होने लगा है. इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बलजीत कौर द्वारा साझा की गई है. वहीं, आज हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनीराम शांडिल पर्वतारोही बलजीत कौर के घर ममलीग के पझरोल गांव पहुंचे. जहां, उन्होंने पर्वतारोही बलजीत कौर की माता शांति देवी और पिता अमरीक सिंह से मुलाकात की.

इस दौरान धनीराम शांडिल ने उम्मीद जताई कि बलजीत कौर काठमांडू में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर जल्द ही यहां पहुंचेगी. डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार बलजीत कौर के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि बलजीत कौर को सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए वह हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करेंगे.

mountaineer baljeet kaur health update
बलजीत कौर के स्वास्थ्य में सुधार

डाॅ. शांडिल ने कहा कि बलजीत कौर देश और प्रदेश की बेहतरीन पर्वतारोही है और उनकी उपलब्धियों पर हम सबको गर्व है. उन्होंने कहा कि हाल ही में नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत चोटी पर अभियान के दौरान बलजीत कौर ने विषम परिस्थितियों का साहस और दृढ़ता के साथ सामना किया. उनकी जीजीविषा ही उनका सबसे बड़ा सहारा बनी और आज वह हम सभी के मध्य सुरक्षित हैं. उन्होंने बलजीत कौर के माता-पिता बलजीत कौर के अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें: Mountaineer Baljeet Kaur News: बेटी के निधन की अफवाह सुनकर कांप गया था मां का कलेजा, बस अब बात होने का इंतजार

इस दौरान बलजीत कौर की माता शांति देवी ने कहा कि आज उनसे मिलने मंत्री धनीराम शांडिल आए थे. जिन्होंने उन्हें सरकारी नौकरी देने का आश्वासन उन्हें दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी धनीराम शांडिल द्वारा बलजीत कौर को नौकरी देने का आश्वासन का स्वागत किया है और कहा है कि बलजीत कौर अपने गांव जिला और प्रदेश का नाम बहादुरी के साथ रोशन कर रही है और सरकार को उसकी तरफ ध्यान देना चाहिए.

राज्यपाल ने बलजीत से की फोन पर बात: वहीं, शुक्रवार को बलजीत कौर के स्वास्थ्य को लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बलजीत से फोन के माध्यम से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल के लोगों को उन पर गर्व है और उनका साहस दूसरों के लिए प्रेरणादायक है. उनका के प्रदेश की जनता की दुआएं उनके साथ हमेशा रहेगी.

ये भी पढ़ें: Mountaineer Baljeet Kaur : रेस्क्यू के बाद बलजीत कौर की पहली तस्वीर, काठमांडू के अस्पताल में चल रहा इलाज

सोलन: खतरनाक चोटियों में से एक अन्नपूर्णा पीक को बिना ऑक्सीजन फतह करने वाली हिमाचल प्रदेश की बेटी बलजीत कौर के स्वास्थ्य में अब सुधार होने लगा है. इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बलजीत कौर द्वारा साझा की गई है. वहीं, आज हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनीराम शांडिल पर्वतारोही बलजीत कौर के घर ममलीग के पझरोल गांव पहुंचे. जहां, उन्होंने पर्वतारोही बलजीत कौर की माता शांति देवी और पिता अमरीक सिंह से मुलाकात की.

इस दौरान धनीराम शांडिल ने उम्मीद जताई कि बलजीत कौर काठमांडू में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर जल्द ही यहां पहुंचेगी. डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार बलजीत कौर के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि बलजीत कौर को सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए वह हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करेंगे.

mountaineer baljeet kaur health update
बलजीत कौर के स्वास्थ्य में सुधार

डाॅ. शांडिल ने कहा कि बलजीत कौर देश और प्रदेश की बेहतरीन पर्वतारोही है और उनकी उपलब्धियों पर हम सबको गर्व है. उन्होंने कहा कि हाल ही में नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत चोटी पर अभियान के दौरान बलजीत कौर ने विषम परिस्थितियों का साहस और दृढ़ता के साथ सामना किया. उनकी जीजीविषा ही उनका सबसे बड़ा सहारा बनी और आज वह हम सभी के मध्य सुरक्षित हैं. उन्होंने बलजीत कौर के माता-पिता बलजीत कौर के अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें: Mountaineer Baljeet Kaur News: बेटी के निधन की अफवाह सुनकर कांप गया था मां का कलेजा, बस अब बात होने का इंतजार

इस दौरान बलजीत कौर की माता शांति देवी ने कहा कि आज उनसे मिलने मंत्री धनीराम शांडिल आए थे. जिन्होंने उन्हें सरकारी नौकरी देने का आश्वासन उन्हें दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी धनीराम शांडिल द्वारा बलजीत कौर को नौकरी देने का आश्वासन का स्वागत किया है और कहा है कि बलजीत कौर अपने गांव जिला और प्रदेश का नाम बहादुरी के साथ रोशन कर रही है और सरकार को उसकी तरफ ध्यान देना चाहिए.

राज्यपाल ने बलजीत से की फोन पर बात: वहीं, शुक्रवार को बलजीत कौर के स्वास्थ्य को लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बलजीत से फोन के माध्यम से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल के लोगों को उन पर गर्व है और उनका साहस दूसरों के लिए प्रेरणादायक है. उनका के प्रदेश की जनता की दुआएं उनके साथ हमेशा रहेगी.

ये भी पढ़ें: Mountaineer Baljeet Kaur : रेस्क्यू के बाद बलजीत कौर की पहली तस्वीर, काठमांडू के अस्पताल में चल रहा इलाज

Last Updated : Apr 21, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.