ETV Bharat / state

सोलन में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस, मैकेनिकों ने की औजारों की पूजा

विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर करीगीरों ने भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूर्जा-अर्चना की. मैकेनिकों ने दुकानों पर औजारों की पूजा कर सभी को मिठाई बाँटी और विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी.

विश्वकर्मा दिवस पर करीगीरों ने औजारों की पूर्जा-अर्चना की
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 9:15 PM IST

सोलन: जिला सोलन में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी करीगीरों ने भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूर्जा-अर्चना की और उनकी आरती भी उतारी. देऊघाट मोटर मार्किट में मैकेनिकों ने अपनी दुकानों पर औजारों की पूजा की और सभी को मिठाई बांटकर विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी.

बता दें कि विश्वकर्मा दिवस दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है. मानयता है कि इस दिन विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से कारीगरी का काम करने वाले के कार्य में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

वीडियो

ऐसा भी माना जाता है कि भगवान ने विश्वकर्मा ने सोने की नगरी माने जाने वाली लंका का निर्माण किया था. विश्व की महान कृतियों को बनाने का श्रेय विश्वकर्मा को ही दिया जाता है. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.

स्थानीय करीगीरों व मैकेनिकों ने बताया कि विश्वकर्मा भगवान सृष्टि के रचयिता है. सभी औजार उन्हीं की देन है, जिनसें वह लोग सारा साल कमाकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दिन औजारों की पूजा की जाती है और विश्वकर्मा को याद किया जाता है.

सोलन: जिला सोलन में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी करीगीरों ने भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूर्जा-अर्चना की और उनकी आरती भी उतारी. देऊघाट मोटर मार्किट में मैकेनिकों ने अपनी दुकानों पर औजारों की पूजा की और सभी को मिठाई बांटकर विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी.

बता दें कि विश्वकर्मा दिवस दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है. मानयता है कि इस दिन विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से कारीगरी का काम करने वाले के कार्य में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

वीडियो

ऐसा भी माना जाता है कि भगवान ने विश्वकर्मा ने सोने की नगरी माने जाने वाली लंका का निर्माण किया था. विश्व की महान कृतियों को बनाने का श्रेय विश्वकर्मा को ही दिया जाता है. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.

स्थानीय करीगीरों व मैकेनिकों ने बताया कि विश्वकर्मा भगवान सृष्टि के रचयिता है. सभी औजार उन्हीं की देन है, जिनसें वह लोग सारा साल कमाकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दिन औजारों की पूजा की जाती है और विश्वकर्मा को याद किया जाता है.

Intro:सोलन में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस, मेकेनिकों ने की औजारों की पूजा…



जिला में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी करीगीरों ने भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूर्जा-अर्चना की व उनकी आरती उतारी। देऊघाट मोटर मार्किट में मैकेनिको ने अपनी दुकानों पर औजारों की पूजा की व सभी को मिठाई बाँटकर विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी। विश्वकर्मा दिवस दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है ताकि कारीगरी का काम करने वाले के कार्य में सुख-समृद्धि बनी रहे।


Body:


कहा जाता है कि विश्वकर्मा ने सोने की नगरी माने जाने वाली लंका का निर्माण किया था। विश्व की महान कृतियों को बनाने का श्रेय विश्वकर्मा को ही दिया जाता है। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।



Conclusion: स्थानीय करीगीरों व मैकेनिको ने बताया कि विश्वकर्मा भगवान सृष्टि के रचयिता है। सभी औजार उन्ही की देन है जिनसे वह लोग सारा साल कमाकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। उन्होंने कहा कि इस दिन औजारों की पूजा की जाती है व विश्वकर्मा को याद किया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.