सोलन: जिला सोलन में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी करीगीरों ने भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूर्जा-अर्चना की और उनकी आरती भी उतारी. देऊघाट मोटर मार्किट में मैकेनिकों ने अपनी दुकानों पर औजारों की पूजा की और सभी को मिठाई बांटकर विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी.
बता दें कि विश्वकर्मा दिवस दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है. मानयता है कि इस दिन विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से कारीगरी का काम करने वाले के कार्य में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ऐसा भी माना जाता है कि भगवान ने विश्वकर्मा ने सोने की नगरी माने जाने वाली लंका का निर्माण किया था. विश्व की महान कृतियों को बनाने का श्रेय विश्वकर्मा को ही दिया जाता है. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.
स्थानीय करीगीरों व मैकेनिकों ने बताया कि विश्वकर्मा भगवान सृष्टि के रचयिता है. सभी औजार उन्हीं की देन है, जिनसें वह लोग सारा साल कमाकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दिन औजारों की पूजा की जाती है और विश्वकर्मा को याद किया जाता है.